Sonali Phogat Expresses her Feelings for Aly Goni: बिग बॉस 14 में बुधवार का एपिसोड प्यार के साथ तकरार भरा रहा। दिन की शुरुआत रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और एजाज खान (Eijaz Khan) की लड़ाई से होती है। एजाज कहते हैं कि रुबीना, राखी सावंत (Rakhi Sawant) को कैप्टेंसी सीखा रही हैं। रुबीना, राखी के कान भर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ घर में राखी सावंत और सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) दिलों में प्यार पनप रहा है। सोनाली ने अली (Aly Goni) से अपने दिल की बात कही।
अर्शी खान कहती हैं कि सोनाली अली को ‘आई लव यू’ कहना चाहती हैं। जिस पर सोनाली हंसते हुए कहती हैं कि अली के लिए उनके दिल में फीलिंग्स हैं। अली भी उनसे कहते हैं कि सोनाली को अगर वो अच्छे लगते हैं तो वो ठीक है। वे जैसी हैं वैसी ही रहें।