Marathi फिल्म Baipan Bhari Deva बॉक्स ऑफिस पर बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म, IMDb पर Shah Rukh Khan की पठान को भी पीछे छोड़ा

करीब 5 करोड़ के बजट में 6 महिला लीड कलाकारों को लेकर बनाई गई फिल्म बाईपण भारी देवा ने मराठी सिनेमा में कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं

Baipan Bhari Deva Box Office Collection: सिनेमा में आजकल छोटे बजट में बनी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। फिर चाहे वो द कश्मीर फाइल्स हो, द केरल स्टोरी हो या फिर अब मराठी भाषा में रिलीज हुई फिल्म बाईपण भारी देवा हो। इस फिल्म की सबसे खास बात ये है कि इसमें कोई लीड हीरो नहीं बल्कि लीड भूमिका में 6 मध्य उम्र की महिलाएं हैं। बावजूद इसके इस फिल्म को लोग देखने के लिए सिनेमाघरों तक जा रहे हैं। हालाकि पहले दिन इस फिल्म की कमाई काफी कम थी। लेकिन अब इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 18वें दिन 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। मराठी सिनेमा के लिए यह बहुत बड़ी बात है।

एक तरफ जहां सिनेमाघरों में सत्यप्रेम की कथा रिलीज हुई है, तो वहीं दूसरी ओर टॉम क्रूज की मिशन इंपॉसिबल 7 धमाल मचा रही है। बावजूद इसके करीब 5 करोड़ के बजट में 6 महिला लीड कलाकारों को लेकर बनाई गई फिल्म बाईपण भारी देवा ने मराठी सिनेमा में कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इतना ही नहीं इस फिल्म ने आईएमडीबी की रेटिंग में शाहरूख खान की फिल्म पठान को भी पीछे छोड़ दिया है। आईएमडीबी ने पठान को 5.9 की रेटिंग दी थी जब कि मराठी की इस फिल्म बाईपण भारी देवा को 8.8 की रेटिंग दी गई है।

इस फिल्म को केदार शिंदे द्वारा निर्देशित किया गया है। जबकि फिल्म में रोहिणी हट्टंगड़ी, वंदना गुप्ते, सुकन्या माने, शिल्पा नवलकर, सुचित्रा बांदेकर और दीपा परब ने लीड भूमिका निभाई है। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म की कहानी 6 बिछड़ी हुई बहनों की है। जिन्हे मनागलगुआर प्रतियोगिता के लिए इकठ्ठा होने के लिए मजबूर किया जाता हैं। अब ये सभी क्या अपने सारे मतभोदों को भुलाकर एक साथ आएंगी। ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। फिल्म की कमाई को देखकर तो यही लगता है कि यह फिल्म कमाई के मामले में अभी और रिकॉर्ड तोड़ेगी।

वैसे बात अगर मराठी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की करें, तो सैराट 100 करोड़ कलेक्शन के साथ नंबर एक पर है। जबकि रितेश देशमुख की वेड 74 करोड़ की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा नटसम्राट ने करीब 45,कटियार कर्जत घुसली 40 करोड़,लय भारी 35 करोड़,वेंटीलेटर 23 करोड़,मी शिवाजी राजेभोसले बोलतोय् 24 करोड़,दुनियादारी 28 करोड़ और टाइमपास सीरीज की फिल्मों ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है।

ये भी पढ़े: Tom Cruise की Mission Impossible 7 की बॉक्स ऑफिस पर चमक हुई फीकी, कारोबार में 6वें दिन आई गिरावट

ताज़ा ख़बरें