Ayushmann Khurrana Vs.Nushrratt Bharuccha: अभिनेता आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की लीड भूमिका से सजी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 के रिलीज की सारी तैयारियां हो गई हैं। फिल्म के लीड स्टार ड्रीम गर्ल 2 के प्रमोशन में बिजी हैं। ड्रीम गर्ल 2 अगस्त की 25 तारीख को रिलीज हो रही है और इसी दिन नुसरत भरूचा की फिल्म अकेली भी रिलीज हो रही है। इन दोनों फिल्मों के क्लैश पर नुसरत भरूचा का रियक्शन आया है। इसके अलावा नुसरत भरूचा ने ड्रीम गर्ल 2 का हिस्सा नहीं बनाने पर दुख भी जाहिर किया है। एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि किसे दुख नहीं होगा।
सबसे पहले बात करते हैं ड्रीम गर्ल के पहले पार्ट की। जो 2019 में रिलीज हुई थी। राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित इस फिल्म का हिस्सा आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा थी। ड्रीम गर्ल पार्ट एक बेहद ही कामयाब हुई थी। ऐसे में नुसरत शुरू से ही ड्रीम गर्ल 2 को लेकर एक्साइटेड थी। लेकिन बाद में उन्हे इस सीक्वेल फिल्म का हिस्सा नहीं बनाया गया और नुसरत की जगह अनन्या पांडे को कास्ट कर लिया गया। इस पर रियक्ट करते हुए नुसरत भरूचा ने कहा कि उन्हे ड्रीम गर्ल 2 में क्यों नहीं लिया गया। इसका जवाब उनके पास नहीं है। स्वाभाविक है कि फिल्म मेकर के इस फैसले से दुख तो हुआ था। पर ये उनका फैसला था।
नुसरत भरूचा भले ही ड्रीम गर्ल 2 का हिस्सा नहीं हैं पर उनकी फिल्म अकेली ड्रीम गर्ल 2 के साथ क्लैश कर रही है। अकेली भी 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। हालाकि दोनों ही फिल्मों का जोनर अलग अलग है। एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। तो दूसरी टेरर पर बेस्ड है। नुसरत का कहना है कि इसका उन्हे जरा सा भी अंदाज़ा नहीं था। फिर भी वो आयुष्मान खुराना व राज सर और ड्रीम गर्ल 2 की पूरी टीम को मुबारकबाद देती हूं। पर दोनों ही फिल्मों की एक कॉमन बात है कि दोनों ही महिला ओरिएंटेड फिल्म है।
अकेली में जहां नुसरत भरूचा लीड में हैं। वहीं ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे लीड रोल निभा रही हैं। अब बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों का प्रदर्शन कैसा होगा। ये तो हमें 25 अगस्त को ही पता चल पाएगा।