Tarak Mehta के प्रोड्यूसर Asit Kumarr Modi ने विवादों के बीच पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले मैंने किसी के साथ गलत नहीं किया फिर भी माफी…

प्रोड्यूसर असित मोदी का एक और स्टेटमेंट सामने आया है। जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि कलाकारों के आरोपों के बाद असित मोदी ने पहली बार इस तरह का कोई स्टेटमेंट जारी किया है

Asit Modi Talks About Artists Allegations Against Him: टीवी का मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने अपनी सफलता के 15 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर प्रोड्यूसर और उनकी टीम काफी खुश है कि उन्होने पिछले 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन किया है। हालाकि पिछले दो तीन सालों से शो को कुछ कलाकारों ने छोड़ दिया है और शो छोड़कर गए कुछ कलाकारों ने तो प्रोड्यूसर असित मोदी और उनकी टीम पर कई संगीन आरोप लगा दिए हैं। जिसकी जांच भी चल रही है। फिर चाहे वो जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल हो,प्रिया आहूजा हो,मालव राजदा या फिर मोनिका भदौरिया। इन सभी ने जेनिफर मिस्त्री के प्रोड्यूसर पर लगाए गए शारीरिक व मानसिक शोषण के आरोपों का समर्थन किया था।

इतना ही नहीं इन सभी कलाकारों ने खुद शो को छोड़ने का दर्द भी बयां किया और मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रोड्यूसर की टीम उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रही थी। शो के 15 साल पूरे होने पर जहां प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा कि वो पिछले 6 सालों से शो से गैर हाजिर दयाबेन उर्फ दिशा वकानी को फिर से लाने की कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद है कि वो दिवाली तक शो को फिर से ज्वाइन कर लेंगी। असित मोदी की इस घोषणा पर हालाकि दिशा वकानी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। मीडिया से बातचीत में असित मोदी ने ये भी कहा कि दयाबेन का विकल्प ढूंढना मुश्किल है लेकिन फिर भी को दयाबेन के लिए कलाकारों का ऑडिशन ले रहे हैं।

इसके अलावा शो के प्रोड्यूसर असित मोदी का एक और स्टेटमेंट सामने आया है। जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि कलाकारों के आरोपों के बाद असित मोदी ने पहली बार इस तरह का कोई स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमें उन्होने अपने दिल की बात कही है। असित मोदी के हवाले से इसमें कहा गया है कि वो किसी का दिल नहीं दुखाना चाहते हैं। इसके अलावा उन्होने ये भी जोर देकर कहा कि शो पिछले 15 सालों से चल रहा है। अगर इस शो के सेट्स पर कुछ भी गलत हो रहा होता या फिर निगेटिव माहौल होता, तो शो को इतने सालों तक कामयाब नहीं बनाया जा सकता था।

असित मोदी ने आगे कहा कि वो शो के जरिए हर किसी को खुश रखने की कोशिश कर रहे हैं फिर चाहे वो कलाकार हो या फिर दर्शक। उनके मन में किसी को लेकर कोई मनमुटाव नहीं है। हमने किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया है और हमारा दिल साफ है, तभी हम अच्छी कॉमेडी क्रिएट कर पा रहे हैं। फिर भी अगर किसी को उनकी किसी बात का बुरा लगा हो, तो वो माफी मांगना चाहते हैं। मैं हर एपिसोड में नई कहानी और ताजगी लाने के लिए अपनी टीम को धन्यवाद देता हूं कि वो कड़ी मेहनत कर ऐसा कर पा रहे हैं।

ये भी पढ़े: Ranveer Singh के N*de Photoshoot पर Sherlyn Chopra ने किया रियक्ट, बोली उन्हे मिला सम्मान और मुझे मिली थी गालियां

ताज़ा ख़बरें