Kennedy से फिर से चर्चा में आए डायरेक्टर Anurag Kashyap फिल्म Gangs of Wasseypur को एक अभिशाप मानते हैं

मशहूर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर बेशक दर्शको को काफी पसंद आई हो, लेकिन निर्देशक इस फिल्म को अभिशाप मानते हैं

Anurag Kashyap Reacts On Gangs of Wasseypur: मशहूर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर बेशक दर्शको को काफी पसंद आई हो, लेकिन निर्देशक इस फिल्म को अभिशाप मानते हैं। फिल्म मेकर अनुराग कश्यप आजकल अपनी फिल्म कैनेडी के प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में उनकी इस फिल्म का प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल में हुआ, जहां उन्हे 8 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला। आधी रात के स्क्रीनिंग सेक्शन में ग्रैंड थिएटर लुमियर में ‘कैनेडी’ की स्क्रीनिंग के अनुभव के बारे में बात करते हुए कश्यप ने अपनी फिल्म ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत का जिक्र करते हुए खुद का मजाक बनाया।

अनुराग कश्यप ने ब्रूट इंडिया से कहा कि यह वास्तव में जबरदस्त था, यह थियेटर लुमियर में मेरी पहली फिल्म है, जिसमें 2,500 लोगों ने फिल्म की सराहना की है। मेरी आखिरी फिल्म ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ देखने वाले दर्शकों की संख्या उससे कहीं ज्यादा थी। मैंने एक ही स्क्रीनिंग में वह सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने आगे कहा कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ मेरी अब तक की सबसे सफल फिल्म है।

फिल्म मेकर ने आगे कहा कि फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ अब मेरे जीवन का अभिशाप बन गई है । मैं ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से नफरत करता हूं क्योंकि हर कोई मुझसे उसी तरह की फिल्में बनाने की उम्मीद करता है जो मैं अपने जीवन में फिर कभी नहीं करना चाहता हूं। मैं अलग तरह की फिल्में बनाना चाहता हूं। इसके बाद उन्होंने कहा कि यह अलग-अलग फिल्में बनाने का प्रयास है, जिसके चलते ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘देव डी’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ बनीं। अब मैं आगे बढ़ना चाहता हूं और मेरे लिए ‘कैनेडी’ जैसा सिनेमा बनाना अधिक व्यक्तिगत है।

आपको बता दें कि कैनेडी में सनी लियोनी और विक्रम भट्ट लीड में हैं। अनुराग ने हाल में ये भी बताया था कि उन्होने सनी लियोनी को इस फिल्म के लिए क्यों चुना। कैनेडी में निभाए किरदार को एक ऐसी महिला की जरूरत थी जो 40 साल से ऊपर की हो और उसकी आंखों में एक दर्द सा हो और सनी में ये सारी खूबी मौजूद थी।

ये भी पढ़े: Kangana Ranaut ने Artificial Intelligence पर बोली यह बात, यूजर बोला इसमें भी धर्म को शामिल कर दिया

Latest Posts

ये भी पढ़ें