भोजपुरी में फिर से बनने जा रही है फिल्म Biwi Ho To Aisi, Amrapali Dubey और Vikrant Singh निभाएंगे लीड किरदार

दिनेश लाल यादव निरहुआ के बाद अब आम्रपाली दुबे अभिनेता विक्रांत सिंह के साथ रोमांस करने जा रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वो जल्द ही विक्रांत के साथ बीवी हो तो ऐसी की शूटिंग शुरू करेंगी

Amrapali Dubeys New Movie Biwi Ho To Aisi: हिंदी और भोजपुरी सिनेमा में एक ही नाम से कई फिल्मे बनी हैं और ये सिलसिला अभी भी चल रहा है। बात अगर रेखा और फारूख शेख की 1988 में रिलीज फिल्म बीवी हो तो ऐसी की बात करें, तो ये एक हिट फिल्म थी जिसमें अभिनेता सलमान खान भी एक छोटे से रोल में नजर आए थे। हिंदी के बाद भोजपुरी में भी इसी नाम से फिल्म बनने जा रही है। जिसमें भोजपुरी अभिनेता विक्रांत सिंह के साथ आम्रपाली दुबे लीड में होगी।

हाल ही में आम्रपाली दुबे और विक्रांत की इस फिल्म का मुहुरत किया गया है। अपनी दादी माँ के निधन से दुखी आम्रपाली ने इस बारे में अपने फैन्स को जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि दादी माँ को मैं जब भी कहती थी कि आपकी याद आ रही है, आ जाती हूँ आपसे मिलने. तो वे हमेशा कहती थीं, अरे बहिनी तू अच्छा से आपन सुटिंग करा, आपन काम देखा,  लेकिन मैं फिर भी उनसे मिलने पोहोच ही जाती थी और मैं आज भी मानती हूँ कि मेरी दादी माँ मेरे दिल में जीवित हैं और हमेशा रहेंगी। आज फिर अपनी दादी माँ के आशीर्वाद से मैंने एक नई फ़िल्म बीवी हो तो ऐसी में काम करना शुरू किया है। मैं धन्यवाद कहना चाहती हूँ मेरे मित्र और इस इंडस्ट्री के सबसे बड़े प्रोड्यूसरों में से एक प्रशांत निशांत जी को, मेरे डायरेक्टर सोम भूषण जी को और मेरे को एक्टर विक्रांत जी को, जहां यह फ़िल्मी दुनिया किसी के भी लिए नहीं रुकती, वहाँ मेरे दुख की घड़ी में मुझे सांत्वना देने के लिये और मेरे साथ खड़े रहने के लिए मेरे मित्रों ने इस फ़िल्म को 3 दिन बाद शुरू किया, क्योंकि निशांत जी जानते हैं कि मैं मेरी दादी माँ के कितने क़रीब थी।

एक्ट्रेस आगे लिखती हैं कि आप सभी का शुक्रिया। आप सब भी आशीर्वाद दें, की मैं इमोशनली स्ट्रॉन्ग होकर इस फ़िल्म में अच्छा काम करूँ द शो मस्ट गो ऑन। हर हर महादेव। आम्रपाली के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे अपने दादी माँ के बहुत ही करीब थी और अपनी दादी का सपना पूरा करने के लिए वो एक्ट्रेस बनी है।

करियर के अपने शुरूआती दौर में आम्रपाली ने कई टीवी शोज में छोटे मोटे रोल किए। पर फेम नहीं मिल पाई। इसलिए दादी के कहने पर आम्रपाली ने भोजपुरी फिल्मों में निरहुआ के साथ पहली बार फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी में काम किया और जोड़ी हिट हो गई। आम्रपाली ने फिर कभी भी पीछे मुड कर नहीं देखा। वो आज भोजपुरी की सबसे कामयाब और बड़ी अभिनेत्रियों में से एक हैं। रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के बैनर में बन रही इस फिल्म को सोम भूषण निर्देशित करेंगे जबकि निशांत उज्जल निर्माता हैं।

ये भी पढ़े: Khesari Lal की हीरोइन Mahi Shrivastava की नई भोजपुरी फिल्म Jaya का ट्रेलर रिलीज, एक्टिंग देख हैरान हो जाएंगे आप

Latest Posts

ये भी पढ़ें