Amitabh Bachchan को जब Waheeda Rehman ने मारा था जोरदार थप्पड़, Big B का ये था रियक्शन

अभिनेत्री वहीदा रहमान हिंदी सिनेमा के सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक हैं। जिन्होने हिंदी सिनेमा को कई कल्ट क्लासिक फिल्में दी हैं, पर एक बार वहीदा रहमान ने अमिताभ बच्चन को एक फिल्म के सेट पर झन्नाटेदार तमाचा मार दिया था

Waheeda Rehman Birthday: हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारों में एक हैं वहीदा रहमान। जिनके पिता बेटी को तो डॉक्टर बनना चाहते थे लेकिन बेटी के डांस के प्रति पैदा हुए रूझान ने उन्हे एक शानदार अदाकारा बना दिया। 3 फरवरी 1938 में तमिलनाडु में पैदा हुई वहीदा रहमान की पारिवारिक स्थिति अचानक खराब हो गई और फिर वहीदा ने तय किया वो डॉक्टर बनने की बजाए फिल्मों में काम करके परिवार की मदद करेंगी। फिल्मों में काम वहीदा को उनकी डांसिंग टैलेंट से आसानी से मिल गया। वहीदा ने सबसे पहले तमिल फिल्मों में कांम किया।

अदाकारा वहीदा रहमान को फिल्म निर्देशक गुरू दत्त ने देखा और बहुत प्रभावित हुए। गुरूदत्त ने वहीदा को मुंबई लाया और फिल्म सीआईडी में एक निगेटिव शेड का किरदार दिया। जिसमें उनकी एक्टिंग को बहुत सराहा गया। इसके बाद वहीदा गुरूदत्त की फिल्मों की पहली पसंद बन गई। प्यासा, कागज के फूल, 12ओकलॉक, चौदहवीं का चांद औऱ साहिब बीवी गुलाम जैसी कल्ट क्लासिक फिल्में की और देवआनंद के साथ भी कई कामयाब व शानदार फिल्मों में काम किया। वहीदा को लगातार फिल्मों में मिल रही कामयाबी ने उन्हे बड़ी अदाकाराओं में शुमार कर दिया।

वहीदा के फिल्मों के किस्से और उनका गुरूदत्त के साथ अफेयर की खबरें तो हम बहुत बार पढ़ चुके हैं, लेकिन आज हम आपको एक फिल्म के सेट पर हुई एक ऐसी घटना का जिक्र आपसे करने जा रहे हैं। जिसकों आप शायद ही जानते होंगे। फिल्मों के सेट पर सीन्स को परफेक्ट बनाने के लिए कभी कभी कुछ घटनाएं रियल में भी घटित हो जाती हैं। कुछ ऐसी ही एक घटना फिल्म रेश्मा और शेरा के सेट पर घटित हुई थी। ऐ किस्सा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान से जुड़ा हुआ है। इन दोनों ही कलाकारो का हिंदी सिनेमा में अपना एक अलग मुकाम है।

अमिताभ बच्चन जब अपना कॅरियर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। तब वहीदा रहमान अपने आपको स्थापित कर चुकी थी। अमिताभ बच्चन जब वहीदा रहमान और सुनील दत्त के साथ रेशमा और शेरा की शूटिंग कर रहे थे। तब वहीदा ने एक सीन ने लिए अमिताभ को पहले ही वार्निंग दे दी थी कि मैं तुम्हे मारूगी जरूर। वहीदा ने भले ही ये बात मजाक में कही थी लेकिन शूटिंग के समय ये सच में हो गया था। फिल्म में रेशमा का किरदार वहीदा रहमान निभा रही थी और शेरा के रोल में थे सुनील दत्त। अमिताभ बच्चन शेरा के भाई छोटू के किरदार में थे, जो बोल नहीं सकता था।

फिल्म के एक सीन में वहीदा रहमान और अमिताभ बच्चन के बीच एक नकली थप्पड़ मारने का सीन फिल्मांना होता है लेकिन जब सीन की शूटिंग होती है तब वहीदा बिग बी को असल में जोरदार थप्पड लगा देती हैं।असली थप्पड़ से सीन ओके तो हो जाता है। मगर ये बात फैल जाती है कि वहीदा ने अमिताभ को वाकई में थप्पड़ मार दिया है। कहते हैं सीन खत्म होने के बाद अमिताभ बच्चन वहीदा के पास गए और कहा वहीदा जी थप्पड़ काफी अच्छा था।

रिपोर्ट्स की माने तो सेट पर उस वक्त अमिताभ बच्चन की मां भी मौजूद थी। जिन्हे शूटिंग के वक्त कहीं और भेज दिया गया था। वहीदा रहमान बाद में अमिताभ बच्चन की कई फिल्मों में प्रेमिका, वाइफ और यहां तक कि मां का किरदार भी निभाया।

ये भी पढ़े: Alia Bhatt ने पहनी हद से ज्यादा शॉर्ट ड्रेस, Oops Moment से बचने के लिए एक्ट्रेस ने किया ऐसा काम

Latest Posts

ये भी पढ़ें