Allah Rakha के 37 साल हुए पूरे, Jackie Shroff ने इस फिल्म से पहली बार निभाया था डबल रोल, इस कारण से फ्लॉप हुई थी फिल्म

जैकी श्रॉफ की फिल्म ‘अल्ला-रखा’ को आज 37 साल पूरे हो गए हैं, इस फिल्म में जैकी ने डबल रोल निभाया था।

Allah Rakha completes 37 years facts about film: बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर जैकी श्रॉफ जोकि 80 के दशक में बॉलीवुड के सुपरस्टार थे, उनकी एक आज बेहतरीन फिल्म ‘अल्ला-रखा’ को 37 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को आज है कि दिन 15 अगस्त 1986 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को केतन देसाई ने  डायरेक्ट किया था, केतन ने यह फिल्म अपने पिता मनमोहन देसाई की देखरेख में डायरेक्ट की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही फ्लॉप रही हो, लेकिन यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी, इस फिल्म को गांवों और कस्बों में टीवी पर आज भी खूब देखा जाता है। तो आज हम जैकी श्रॉफ की इसी बेहतरीन फिल्म से जुड़े कुछ बेहतरीन किस्से बतायेंगे।

‘अल्ला-रखा’ से जुड़े कुछ मजेदार किस्से: 

1.जैकी श्रॉफ का पहला डबल रोल: इस फिल्म से जैकी श्रॉफ ने पहली बार अपने एक्टिंग करियर में डबल रोल निभाया था। इस फिल्म में जैकी ने एक अच्छे इंसान और बुरे इंसान का डबल रोल निभाया था। जैकी ने इस फिल्म में नेक दिल इकबाल (अल्ला रखा) और कुख्यात जूनियर डॉन का किरदार निभाया था। 

2.जैकी के डबल रोल का आइडिया अमिताभ बच्चन की इस फिल्म से आया: अमिताभ बच्चन खुदा गवाह (1992 वाली खुदा गवाह नहीं) नाम की एक फिल्म कर रहे थे, लेकिन इस फिल्म को बंद करना पड़ गया था। इसी फिल्म में अमिताभ का डबल रोल था जिसमें वे एक अच्छे इंसान और बुरे इंसना का किरदार निभा रहे थे, केतन ने अमिताभ की इसी फिल्म का यह वाला आइडिया अपनी फिल्म ‘अल्ला-रखा’ में यूज कर लिया था। 

3.कूली का BGM इस फिल्म में यूज किया गया: इस फिल्म में एक सीन था, जहां पर जैकी श्रॉफ, शमी कपूर को गोली मारते हैं। इसी सीन के लिए फिल्म कूली (1983) का बैकग्राउंड म्यूजिक यूज किया गया था। कूली को केतन के पिता मनमोहन देसाई ने ही डायरेक्ट किया था। 

4.इस कारण से फ्लॉप हुई फिल्म: ऐसा माना जाता है कि इस फिल्म का फ्लॉप होने का मुख्य कारण था, फिल्म की थीम। इस फिल्म की कहानी मुस्लिम समाज पर आधारित थी  और उस समय कई ऐसी फिल्में रिलीज हुई थी जोकि मुस्लिम समाज पर आधारित थी। मुस्लिम समाज पर आधारित होने के कारण दर्शकों का इस फिल्म के लिए ज्यादा रूझान नहीं रहा और इसीलिए यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई।

ये भी पढ़ें: Dharam Kanta के 41 साल हुए पूरे, इस फिल्म की शूटिंग में Raaj Kumar ने नकली हीरों का हार हाथ में रखने से मना कर दिया था, फिर डायरेक्टर को असली हीरे का हार लाना पड़ा

ताज़ा ख़बरें