Akshay Kumar ने 3 मिनट में Selfie लेने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, फैन्स भी हुए खुश

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'सेल्फी' के प्रचार के लिए मुंबई में प्रशंसकों से मुलाकात की । इस मौके पर अभिवादन के दौरान अभिनेता ने तीन मिनट में सबसे ज्यादा सेल्फी लेने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया

Akshay Kumar Selfiee: अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म ‘सेल्फी’ के प्रचार के लिए मुंबई में प्रशंसकों से मुलाकात की । इस मौके पर अभिवादन के दौरान अभिनेता ने तीन मिनट में सबसे ज्यादा सेल्फी लेने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सुपरस्टार अक्षय कुमार ने 3 मिनट में 184 सेल्फी के साथ पुराना रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। अक्षय कुमार ने 22 जनवरी 2018 को कार्निवल ड्रीम क्रूज जहाज में जेम्स स्मिथ द्वारा तीन मिनट में ली गई 168 सेल्फी के पहले के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

इससे पहले, 2015 में वैश्विक आइकन और हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन ने लंदन में सैन एंड्रियास के प्रीमियर में तीन मिनट में 105 सेल्फ-पोट्र्रेट तस्वीरों (सेल्फी) के साथ यह रिकॉर्ड बनाया था। इस दौरान सेल्फी अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि मैं इस अनोखे विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने और अपने प्रशंसकों के साथ इस पल को साझा करने को लेकर उत्साहित हूं! मैंने अब तक जो कुछ भी हासिल किया है और मैं अपने जीवन के इस क्षण में जहां भी हूं, वह हर जगह मेरे प्रशंसकों के प्यार और समर्थन के कारण है।

आपको बता दें कि फिल्म ‘सेल्फी’ 24 फरवरी को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी सिनेमा स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। अक्षय और इमरान हाशमी की एक साथ यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों वन्स अपान अ टाइम इन मुंबई दोबारा में नजर आए थे। जिसे टीवी क्वीन एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया था। ये फिल्म वन्स अपान अ टाइम इन मुंबई के अगले पार्ट की कहानी थी।

अक्षय कुमार,इमरान हाशमी के अलावा इस फिल्म में नुसरत भरूचा और डायना पेंटी लीड रोल में नजर आएंगी। सेल्फी में गानों का तड़का लगाने के लिए यो यो हनी सिंह और मृणाल ठाकुल अपने कैमियो का जलवा बिखेरेंगी। राज मेहता इस फिल्म के निर्देशक हैं।

ये भी पढ़े: Ranveer Singh को इस एक्ट्रेस की वजह से मिली थी पहली फिल्म, जाने एक्ट्रेस का नाम

Latest Posts

ये भी पढ़ें