Akshara Singh फिल्म Jyoti की मुहुरत शूटिंग पर शादी के सवाल पर भड़की, बोली पकाऊ सवालों के लिए कोई जगह नहीं

भोजपुरी फिल्म की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों यूपी के लखनऊ और बाराबंकी ज़िले में अपनी आने वाली फिल्म ज्योति की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में इस महिला प्रधान फिल्म ज्योति का मुहुरत हुआ है

Akshara Singh Gets Upset Over Question On Marriage: भोजपुरी फिल्म की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों यूपी के लखनऊ और बाराबंकी ज़िले में अपनी आने वाली फिल्म ज्योति की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में इस महिला प्रधान फिल्म ज्योति का मुहुरत हुआ है और इसके बाद से शूटिंग शुरू हो गई है। मुहुरत के मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए अक्षरा सिंह ने यूपी के बाराबंकी में इस फिल्म के पहले दिन के शूटिंग के अनुभव को साझा किया और कहा कि वो पहले बार यहां आई हैं। सब कुछ बहुत बढ़िया लग रहा है।

फिल्म निर्देशक लालबाबू पंडित के साथ अक्षरा सिंह के ये पहली फिल्म है। लालबाबू पंडित की इससे पहले खेसारी लाल यादव अभिनीत फिल्म फरिश्ता रिलीज हुई थी। जिसमें खेसारी लाल के अभिनय और लालबाबू पंडित के डायरेक्शन की खूब तारीफ हुई थी। लालबाबू अब महिला प्रधान फिल्म ज्योति अक्षरा सिंह के साथ कर रहे हैं। इस फिल्म में दादा और पोती के रिश्ते की कहानी को बड़े ही मार्मिक तरीके से पेश किया जाएगा। एक्ट्रेस ने इस बारे में बातचीत करते हुए कहा कि नारीप्रधान ये फिल्म आने वाले समय में भोजपुरी फिल्मों में एक मिसाल के तौर पर देखी जाएगी।

अक्षरा सिंह के साथ इस फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग यूपी के बाराबंकी और लखनऊ के आसपास की जाएगी। इसी मौके पर रिपोर्टर ने जब अक्षरा सिंह से उनकी शादी पर सवाल किया तो एक्ट्रेस भड़क गई और बोली कि शादी वादी जैसे पकाऊ सवालों के लिए उनके पास वक्त और जगह नहीं है। जाओं और अपना मुंह बंद करो। इसके बाद अक्षरा सिंह वहां से गुस्से में चली गई।

भोजपुरी फिल्मों के जाने माने निर्देशक लालबाबू पंडित के निर्देशन में बन रही ये फिल्म एक बड़े बजट की फिल्म होगी। इस लिहाज से इस फिल्म के गीत और संगीत पक्ष को भी काफी मजबूत किया जा रहा है। इसलिए गीत और संगीत की जिम्मेदारी कृष्णा बेदर्दी को दी गई है। अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत के अलावा इस फिल्म में जे नीलम,अमित शुक्ला,बीना पाण्डेय,पुण्यदर्शन गुप्ता और राजेंद्र मिश्रा जैसे कलाकार नजर आएंगे।

ये भी पढ़े: Dinesh Lal Yadav Nirahua की इस फिल्म में नहीं होगी कोई हीरोइन, लखनऊ में पूरी की इस फिल्म शूटिंग

Latest Posts

ये भी पढ़ें