spot_img
spot_img

जरूर देखें

GHKPM Fame एक्टर Neil Bhatt और Aishwarya Sharma थाईलैंड में कर रहे हैं छुट्टियां एंज्वॉय, एक्ट्रेस बोल्ड फोटोज शेयर कर हुई ट्रोल

Aishwarya Sharma Shares Her Stunning Images: छोटे परदे के मशहूर टीवी शो गुम है किसी के प्यार में अब लीप आ चुका है और कई पुराने कलाकार शो से अलविदा कह चुके हैं। इनमें गुम है किसी के प्यार में शो की पांखी ऐश्वर्या शर्मा और उनके पति नील भट्ट भी शामिल हैं। ऐश्वर्या शर्मा ने खतरों के खिलाड़ी के नये सीजन में हिस्सा लेने के लिए पहले ही शो छोड़ दिया था और बाद में उनके पति नील भट्ट को शो में लीप आने के बाद जगह नहीं मिली। गुम है में लीप आने के बाद नील भट्ट को थोड़ा आराम मिला तो वहीं ऐश्वर्या शर्मा ने भी खतरों के खिलाड़ी 13 को शूट कर लिया है। ऐसे में दोनों पति पत्नी इस वक्त छुट्टी पर हैं और हाल ही में दोनों ने थाईलैंड में जमकर वैकेशन एंज्वॉय किया।

ऐश्वर्या शर्मा भट्ट का तो यहां बहुत ही बोल्ड लुक नजर आया। वैकेशन की कुछ फोटोज को एक्टर्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए हैं। जिसे देख उनके फैन्स सरप्राइज है कि उनकी पांखी कितनी स्टनिंग बिकिनी लुक में लग रही है। पांखी स्वीमिंग पूल में एंज्वॉय कर रही है और नील ने भी यहां ऐश्वर्या के साथ क्वालिटी टाइम बिताया और छुट्टियों को एंज्वॉय किया। एक्ट्रेस ने अपने टू पीस बिकिनी की कई तस्वीरों के सोशल मीडिया पर साझा किया है। जिस पर फैन्स खूब प्यार बरसा रहे हैं, तो वहीं पति नील ने भी दिल की इमोजी शेयर कर वाइफ पर जमकर प्यार बरसाया है।

सोशल मीडिया पर बोल्ड तस्वीरों को शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने कैप्शन दिया है कि मैं पानी पानी हो गई। इस पर यूजर्स ने ऐश्वर्या की जमकर लताड़ लगाई है। एक ने एक्ट्रेस पर तंज कसते हुए लिखा है कि खतरों के खिलाड़ी 13 के बाद आपको रोहित शेट्टी बॉलीवुड में जरूर कास्ट करेंगे। दूसरे ने लिखा है कि मैं तो आपकी ये फोटोज देखकर शरम के मारे पानी पानी हो गई। एक अन्य ने लिखा है कि पानी में रहोगी तो पानी पानी ही रहोगी ना सूखी थोड़ी रह पाओगी।

सोशल मीडिया पर यूजर्स एक्ट्रेस की जमकर क्लास लगा रहे हैं। बात अगर गुम है किसी के प्यार में शो की करें, तो अब यह शो 20 साल लीप पर जा चुका है। शो में नील और ऐश्वर्या दोनों को फैन्स काफी मिस करते हैं। जानकारी के मुताबित लीप के बाद दर्शक अभी इस नये कॉन्सेप्ट से कनेक्ट नहीं हो पाएं हैं। उधर नील भट्ट ने कहा है कि मैं सफलता और असफलता को अपने ऊपर हावी नहीं होने देता हूं। गुम है के बारे में नील का मानना है कि शो अब काफी आगे बढ़ चुका है, उम्मीद है कि शो अपनी पॉपुलरिटी बरकरार रखेगा।

ये भी पढ़े: Aamir Ali को अपनी पत्नी Sanjeeda Shaikh के कारण इस एक्ट्रेस के साथ इंटीमेट सीन करने में हुई दिक्कत, बोले मैंने हमेशा प्यार में…

Latest Posts

ये भी पढ़ें