शाहरुख़-सलमान से ज्यादा इस चॉकलेटी हीरो की दीवानी थी लड़कियां, डेब्यू फिल्म से बना सुपरस्टार

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी रोमांटिक हीरो की बात होती है तो हर किसी के दिमाग में शाहरुख खान, सलमान और आमिर खान जैसे बड़े-बड़े अभिनेताओं का नाम आता है। लेकिन एक ऐसा अभिनेता जिसने पहली फिल्म से इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया और रातों-रात लड़कियां उनकी दीवानी हो गई। आज भी लड़कियों के अंदर इनको लेकर बहुत क्रेज देखने को मिलता है। तो चलिए जानते हैं इस अभिनेता के बारे में..

मॉडलिंग से शुरु हुआ था करियर
दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता आर. माधवन के बारे में। माधवन को ‘मैडी’ के नाम से भी जाना जाता है। वैसे तो आर. माधवन साउथ इंडस्ट्री के एक्टर है लेकिन हिंदी सिनेमा में उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल किया और आज भी वह हिंदी फिल्मों में ही काम कर रहे हैं। बता दे आर. माधवन का पूरा नाम रंगनाथन माधवन है। उनके पिता जमशेदपुर में स्थित टाटा स्टील कंपनी में मैनेजमेंट एग्जीक्यूट थे जबकि उनकी मां बैंक आफ इंडिया में मैनेजर की पोस्ट पर थी, लेकिन माधवन को एक्टिंग का शौक था। इसी के चलते उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था।

इस फिल्म से मिली लाइमलाइट
वैसे तो शुरुआत में माधवन ने पार्ट टाइम जॉब के लिए मॉडलिंग करना शुरू किया था, लेकिन उन्हें फिल्म ‘येलु’ में काम करने का मौका मिल गया। इसके बाद उन्होंने ‘घर जमाई’, ‘अपनी बात बनेगी’ जैसे टीवी शोज में भी काम किया। इसी बीच आर. माधवन को साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ में काम करने का मौका मिला और इस फिल्म के माध्यम से वह रातोंरात सुपरस्टार बन गए।

बता दे इस फिल्म में अभिनेत्री दीया मिर्जा मुख्य किरदार में नजर आई थी और दोनों की ही ये पहली फिल्म थी। इस फिल्म के गाने भी खूब पॉपुलर हुए। वहीं लड़कियों में आर माधवन को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा था। इसके बाद आर. माधवन ‘3 इडियट्स’, ‘शैतान’, रॉकेट्री’, ‘तनु वेड्स मनु फ्रेंचाइजी’, ‘गुरू’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने हिंदी समेत तमिल, तेलुगु भाषाओँ में भी काम किया है।

ये भी पढ़ें: जब फ्री सामान के चक्कर में चंकी पांडे ने कर लिया था Salman Khan का सौदा, वसूले थे इतने रुपए!

Latest Posts

ये भी पढ़ें