Abhishek Malhan Hospitalised Before Grand Finale: बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 के फिनाले के लिए दर्शकों की धड़कने तेज़ हो चुकी हैं। आज रात बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 के विनर का ऐलान होगा। पर फिनाले से पहले बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के एक अहम प्रतियोगी अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान की तबीयत खराब होने बात सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की माने तो फुकरा इंसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फुकरा इंसान के फैन्स के लिए यह एक बुरी खबर है। इस बात की पुष्टि खुद फुकरा इंसान की बहन ने अपने सोशल मीडिया के जरिए की है कि उनके भाई की तबीयत खराब है और वो फिनाले में होने वाले शो में परफॉर्म नहीं कर पाएंगे।
फुकरा इंसान की बहन प्रेरणा मल्हान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा है कि उन्हे मालुम हुआ है कि अभिषेक काफी अस्वस्थ हैं और उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होने पूरा सीजन हमारा मनोरंजन किया है। पर आज रात वो परफॉर्म नहीं कर पाएंगे। आइए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करें। प्रेरणा के इस संदेश के साझा करने के बाद तुरंत ही सोशल मीडिया यूजर्स और फुकरा इंसान के फैन्स ने रियक्ट करना शुरू कर दिया है।
Just got to know abhishek is quite unwell and probably admitted in the hospital.
— Prerna Malhan (@HubWanderers) August 13, 2023
So, he won’t be able to perform for y’all tonight.
He has entertained us thoroughly through and through the season.
Let’s pray for his speedy recovery. ❤️
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा है कि निश्चित रूप से हम आपको मिस करेंगे, दुआ है कि आप जल्दी से ठीक हो जाए। तो वहीं एक अन्य ने लिखा है कि आप जल्द ही ठीक हो जाएं। आपको बता दें कि फुकरा इंसान की तबीयत शो के बीच में ही खराब हुई थी और उन्हे ड्रिप चढाई गई थी। खबरों की माने तो वो लाइव शो से कुछ देर के लिए गायब हो गए थे। जब वो दुबारा आए, तो उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई थी। फुकरा इंसान की मां भी फिनाले के लिए मुंबई आ चुकी हैं।
आपको बता दें कि फुकरा इंसान का सीधा मुकाबला एल्विश यादव से है। इसके अलावा इस शो में मनीषा रानी,पूजा भट्ट और बेबिका ध्रुवे भी फाइनल में हैं। मुकाबला बहुत ही कठिन है। अब देखना ये है कि आज रात किसके सर बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 का ताज सजता है। आपको बता दें कि इससे पहले बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन दिव्या अग्रवाल ने जीता था। सलमान खान की होस्टिंग की वजह से इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 काफी लोकप्रिय हुआ है।