Aadmi Khilona Hai को 30 साल हुए पूरे, Reena Roy ने इस फिल्म से अपना कमबैक किया था,  Jeetendra-Govinda  इस फिल्म में पहली बार बने भाई

गोविंदा और जितेन्द्र स्टारर फैमिली-ड्रामा फिल्म ‘आदमी खिलौना है’ को आज 30 साल पूरे हो गए हैं।

Aadmi Khilona Hai completes 30 years facts about the film: साल 1993 में आई जितेन्द्र, गोविंदा, रीना रॉय और मीनाक्षी शेषाद्रि स्टारर फिल्म ‘आदमी खिलौना है’ को आज 30 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को आज है कि दिन 03 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को जे ओम प्रकाश द्वारा निर्देशित किया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। तो आज हम इस पारिवारिक हिट फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बतायेंगे। 

‘आदमी खिलौना है’ से जुड़े कुछ मजेदार किस्से: 

1.रीना रॉय का कमबैक: 80 की दशक की स्टार एक्ट्रेस रीना रॉय ने जिन्होंने 1988 के बाद फिल्मों से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया था। इसके बाद उन्होंने साल 1993 में फिल्म ‘आदमी खिलौना है’ से बड़े पर्दे पर वापसी की थी। इस फिल्म में दर्शकों को उनका का किरदार काफी पसंद आया था। 

2.जितेन्द्र गोविंदा पहली बार बने भाई: यह पहली फिल्म थी जिसमें गोविंदा और जितेन्द्र ने एक-दूसरे के भाई का किरदार निभाया था। इस फिल्म में जितेन्द्र, गोविंदा के बड़े भाई बने थे। इस फिल्म से पहले जितेन्द्र ने कई फिल्मों में गोविंदा के पिता का रोल निभाया था। यह गोविंदा और जितेन्द्र की आखिरी फिल्म में जिसमें ये दोनों एक-दूसरे के भाई के रूप में नजर आए थे। 

3.जितेन्द्र के साथ जे ओम प्रकाश की चौथी फिल्म: ‘आदमी खिलौना’ है निर्देशक जे ओम प्रकाश की जितेन्द्र और रीना रॉय के साथ चौथी फिल्म थी। इससे पहले ओम प्रकाश ने 80 के दशक में जितेन्द्र और रीना रॉय को साथ में लेकर ‘अपनापन’, ‘आशा’ और ‘अर्पण’ जैसी बेहतरीन और हिट फिल्में दी थी। 

4.फिल्म को ओरिजिनल टाइटल: निर्देशक जे ओम प्रकाश पहले इस फिल्म का टाइटल ‘खिलौना’ रखना चाहते थे, लेकिन उन्हें इस टाइटल के राइट्स नहीं मिल पाए जिसके के कारण उन्हें फिल्म का टाइटल ‘आदमी खिलौना है’ रखना पड़ा।     

5.डिंपल कपाड़िया को ऑफर हुआ था रोल: इस फिल्म में रीना रॉय वाला रोल पहले डिंपल कपाड़िया को ऑफर किया गया था, लेकिन उनकी हाई फीस के चलते उन्हें इस फिल्म में कास्ट नहीं किया गया था। 

ये भी पढ़ें: Dharmendra बोले इस पीढ़ी के किसानों पर गर्व है, फैन बोला बस गर्व करते रहना कभी उनके काम मत आना

ताज़ा ख़बरें