3 Idiots का सीक्वेल कन्फर्म, पर आखिर क्यों नाराज़ हैं Kareena Kapoor और Boman Irani?

करीना कपूर ने अपने वीडियो में कहा है कि उन्होने शरमन,आमिर और आर माधवन को सीक्वेल के बारे में प्रेस मीट करते हुए देखा है। उन्होने क्यों नहीं बताया गया। ये सब तब हुआ जब वो छुट्टी पर थी

3 Idiots Sequel Confirmed: बॉलीवुड की सबसे कामयाब फिल्म में से एक 3 इडियट्स के सीक्वेल की खबर अब पक्की हो गई है। कुछ दिन पहले इस फिल्म के सीक्वेल को लेकर फिल्म के डायरेक्टर राज कुमार हिरानी ने भी बताया था कि वो जल्द ही इस पर काम करेंगे। अब लगता है कि फिल्म के स्टार कास्ट ने काम करना शुरू कर दिया है। तभी तो लीड फीमेल स्टार करीना कपूर खान इससे खफा हैं। करीना ने सोशल मीडिया पर इससे संबंधित एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है और कहा कि मेरे बगैर इस फिल्म का सीक्वेल कैसे बन सकता है।

करीना कपूर ने अपने वीडियो में कहा है कि उन्होने शरमन,आमिर और आर माधवन को सीक्वेल के बारे में प्रेस मीट करते हुए देखा है। उन्होने क्यों नहीं बताया गया। ये सब तब हुआ जब वो छुट्टी पर थी। प्लीज ये मत कहना कि ये शरमन की मूवी का प्रमोशन है। अपनी शिकायत में करीना ने ये भी कहा है कि वो वायरस यानि बोमन ईरानी को फोन लगाकर इस बारे में पता करेंगी कि 3 इडियट्स के सीक्वेल में कितनी सच्चाई है।

करीना कपूर खान के बाद फिल्म में वायरस के नाम से पॉपुलर हुए एक्टर बोमन ईरानी ने भी सीक्वेल पर मुहर लगाते हुए नाराजगी का इजहार किया है। उन्हे भी नहीं पता है कि क्या चल रहा है। बोमन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस सिलसिले में लिखा है कि तुम लोग वायरस के बिना 3 इंडियट्स के बारे में सोच भी कैसे सकते हो। ये तो अच्छा हुआ कि करीना ने मुझे फोन करके बता दिया है। अब मैं जावेद को फोन करके कंफर्म करता हूं। पक्का जावेद को कुछ न कुछ जरूर मालुम होगा।

अभिनेता जावेद जाफरी ने भी इस खबर पर हैरानी भरा रियक्शन दिया है। उनका कहना है कि असली रैंचो तो मैं हूं। मेरे बिना फिल्म का पार्ट 2 कैसे बन सकता है। वो तो छोटे था।

सोशल मीडिया पर जावेद ने लिखा है कि करीना और बोमन के बिना ही पार्ट 2 बना रहे हैं और मुझे भी नहीं लिया, जो कि रियल रैंचो मैं ही था। अब जरूर इस पर फाइनली राज कुमार हिरानी सर ही जवाब देंगे। अभी तक इस फिल्म के पार्ट 2 पर किसी का भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। पर लोगों की उत्सुकता अब इस फिल्म के पार्ट 2 को लेकर बढ़ गई है। जिसने 2009 में बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रूपये कमा कर तहलका मचा दिया था।

ये भी पढ़े: फिल्म Bheed का दर्शकों ने किया Review, जानें कैसी है फिल्म

Latest Posts

ये भी पढ़ें