जब Pankaj Dheer को चांदी में तौला गया और उनके मंदिर बनवाए गए

टीवी जगत और फिल्मों के जाने-माने अभिनेता पंकज धीर को एक बार चांदी से तौला गया था और उनके मंदिर बनवाए गए थे।

When Pankaj Dheer Was Weighed In Silver And His Temples Were Built: टीवी जगत और फिल्मों के जाने-माने अभिनेता पंकज धीर जिन्होंने महाभारत, चंद्राकांता जैसे हिट सीरियल और कई हिट फिल्मों में काम किया है। वे इस फिल्म इंडस्ट्री पिछले 40 सालों से टिके हुए हैं। पंकज को सबसे ज्यादा ख्याति हिट टीवी सीरियल महाभारत में कर्ण के रोल को निभाकर मिली थी। इस रोल ने पंकज देशभर में एक अलग स्टारडम और काफी सम्मान भी दिया। इस रोल के कारण पंकज धीर को चांदी तक मे तौल दिया गया था। 

इस बात का खुलासा खुद पंकज धीर ने हाल ही में हमें दिए एक विशेष इंटरव्यू में किया है। पंकज धीर ने इसके बारे में हमें बताते हुए कहा कि, ‘’तो जैसे ही कर्ण के केरेक्टर की मौत होती है, तो उस वक्त मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे अर्जुन सिंह जी, तो उनका फोन आया चोपड़ा साहब (बीआर चोपड़ा) को कि कर्ण कहा हैं? तो चोपड़ा साहब ने पूछा ‘क्या बात हो गई? तो अर्जुन सिंह ने उन्हें बताया कि बस्तर जिले में आदिवासी रहते हैं, तो कर्ण साहब को वहां पर भेजना होगा।’ तो मुझे भोपाल भेजा गया और भोपाल से वहां (बस्तर) हेलीकॉप्टर से भेजा गया। तो जब मैं वहां पहुंचता हूं, तो मैं देखता हूं कि कम से कम पांच-सात हजार आदमी साष्टांग नमस्कार में जमीन पर लेटे हुए हैं और सबने बाल काट लिए हैं, क्योंकि कर्ण मर गया। और मैं इसे देखकर हिल रहा था कि ऐसे भी होता है हमारे देश में और उन्होंने उस वक्त मुझे चांदी में तौला। तो मैंने उन सबको बताया कि मैं सीरियल में मरा हूं असल में नहीं और फिर जाकर वो शांत हुए।’’ पंकज धीर ने यह भी बताया कि कई लोगों ने फिर कर्ण के मंदिर भी बनवाए थे। 

पंकज धीर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे फिल्म वेलकम 3 (वेलकम टू जंगल) में एक अहम भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगे। इस फिल्म के बारे में भी पंकज ने हमें बताया कि इस फिल्म में एक काफी बड़ा सस्पेंस देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Manjunath Nayaker ने Malgudi Days से साझा किए कुछ अनकहे किस्से, बोले मैं अब कुछ प्रोजेक्ट्स डायरेक्ट करना चाहता हूं

ताज़ा ख़बरें