Pankaj Dheer Slams Ott Content Says India Is Cultured: टीवी जगत और बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता पंकज धीर जिन्होंने एक से एक बेहतरीन टीवी सीरियलों और फिल्मों में काम किया है, उन्होंने ने कहा कि ओटीटी का इस्तेमाल गलत तरह से हुआ है। पंकज धीर ने यह भी माना है कि ओटीटी का कंटेट काफी अश्लील और गाली-गलौच से भरा हुआ है।
पंकज ने हमें हाल ही में दिए एक विशेष इंटरव्यू में ओटीटी पर अपने विचार रखते हुए कहा कि, ‘’ये तो बदतमीजी है। आप को छूट दे दी गई और आप उसका गलत इस्तेमाल कर रहे हो। देखिए कुछ चीजें हैं, जैसे हम कभी दिखाते हैं कि बच्चन साहब ब्रश कर रहे हैं या पॉट पर बैठे हैं, ये सब समझी हुई बाते हैं कि एक इंसान के साथ ऐसा होता है सुबह। लेकिन दिखाने की जरूरत नहीं होती। कई सारी ऐसी चीजें है, जो इंसान के साथ होती हैं, वो दिखाने की जरूरत नहीं होती है। वो सब चीजें हम दिखा रहे हैं, क्योंकि आपका दिमाग गंदा है और कुछ नहीं है। एक सीन जो बहुत बेहतरीन तरीके से और कहीं भी किया जा सकता है, उसको गंदगी में दिखायेंगे। इसका फिजूल फायदा उठा लिया है। फालतू की चीजें, जैसे बुरी भाषा, गालियां, उसका क्या फायदा है?’’
पंकज ने ओटीटी पर और विचार रखते हुए कहा कि, देखिए फैमिली तो बैठकर देख नहीं सकती। ओटीटी के कई ऐसे सब्जेक्ट्स हैं, जहां मुश्किल हो जाता है देखना क्योंकि आंख की शर्म होती है। क्योंकि आज भी हमारा हिंदुस्तान जो है वो 80% छोटे शहरों और गांव का है, बड़े शहर तो वही गिने-चुने हैं, लेकिन जो लोग वहां (छोटे शहर/गांव) बसते हैं, उनमें अभी भी बहुत संस्कार हैं, आंख की शर्म है।’’ पंकज ने अंत में कहा कि फिल्म मेकर्स को ध्यान में रखना चाहिए कि सिनेमा का मतलब हैं मनोरंजन और इसी अप्रोच से एक प्रोजेक्ट को बनाया जाना चाहिए नाकि उसमें गंदगी और अश्लीलता परोसनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: जब Pankaj Dheer के पिता ने Geeta Bali को दिए एक वादे को नहीं तोड़ा और खुद बर्बाद हो गए