छोटे पर्दे का मशहूर सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ दर्शकों का पसंदीदा शो में से एक था। इस शो में नजर आने वाले हर एक कलाकार को बड़ी सफलता हाथ लगी। फिर चाहे वह ‘गोपी बहू और अहम जी’ का किरदार हो या फिर ‘राशि और जिगर’ का किरदार हो? इसके अलावा कोकिलाबेन, मीठी जैसे कई ऐसे किरदार रहे हैं जिन्हें टीवी की दुनिया में खास सफलता हासिल हुई। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि शो में गोपी और अहम का किरदार निभाने वाले कलाकार एक दूसरे से बात तक नहीं करते थे। तो चलिए जानते हैं इन दोनों कलाकारों के बारे में…
सेट पर बात नहीं करते थे गोपी अहम
दरअसल, गोपी के किरदार में पापुलर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य की नजर आई थी। वही अहम जी के किरदार में मशहूर अभिनेता मोहम्मद नाजिम नजर आए थे। दोनों कलाकार ‘गोपी और अहम’ के किरदार से खूब मशहूर हुए। इतना ही नहीं बल्कि लोग इन्हें गोपी और अहम के नाम से ही जानते हैं। इसके अलावा इन दोनों को टीवी का मोस्ट पॉपुलर कपल कहा जाता था लेकिन असल जिंदगी में इन दोनों के बीच बिल्कुल भी अच्छी बॉन्डिंग नहीं थी। यहां तक के सेट पर भी यह दोनों एक दूसरे का चेहरा देखना पसंद नहीं करते थे। वही एक बार तो कुछ ऐसा हुआ कि दोनों के बीच गाली-गलोच तक बात आ गई। इस बात का खुलासा खुद मोहम्मद नाजिम ने किया था।
नाजिम ने खोले थे कई राज
उन्होंने बताया था कि, एक बार देवोलिना के साथ उनकी जमकर लड़ाई हुई थी जिसके बाद उन्होंने गुस्से में देवोलीना को गाली भी दे दी थी। नाजिम ने कहा कि, “रिहर्सल करते-करते कुछ बात हो गई, ऐसे ही सुना दिया, गाली-वाली दे दी।फिर हमने बात नहीं की 7-8 महीने, लेकिन आप बात नहीं कर रहे हो पर सीन ऐसा कर रहे हैं कि मैं अच्छा कर रहा हूं, मैं अच्छा करूंगी तो दिखाने के चक्कर में वो सीन अच्छा हो जाता था। दूसरे से बेहतरकरने के लिए कॉम्पीटिशन करें और इस सब के बीच, हमारे सीन बहुत अच्छे आने लगे और बदले में शो के लिए काम किया। क्योंकि हम सीन्स दौरान बात नहीं कर रहे थे, हमने बैठकर सीन्स को बेहतर ढंग से देखा था।”
जब नाजिम से पूछा गया कि, दोनों लड़ाई कैसे ख़त्म हुई? इसके जवाब में उन्होंने आगे बताया कि, ”लड़ाई नहीं थी, घमंड था। एक दिन, जब हम एक सीन की शूटिंग कर रहे थे, हमने इसे हंसी में उड़ा दिया और उसके बाद हमें यह भी याद नहीं रहा कि हम कब लड़े थे।” बता दे साल 2010 में शुरू हुआ यह शो साल 2017 तक चला था।
ये भी पढ़ें: ‘संध्या बींदणी’ से ‘अहम जी’ तक, TV के वो Stars जिनका सोशल मीडिया पर खूब उड़ता है मजाक!