‘बहुत नुकसान हुआ, लोगों ने नहीं दिया काम.’. जब ‘राम’ बनकर पछताए ‘रामायण’ फेम Arun Govil

अरुण गोविल ने कई फिल्मों में भी काम किया है जिसमें 'कमांडर', 'ब्रजभूमि', 'हिम्मतवाला', पहेली जैसी फिल्में शामिल है।

टीवी की दुनिया का सबसे मशहूर धारावाहिक ‘रामायण’ ने घर-घर में अपनी सफलता का परचम लहराया था। इस धारावाहिक में नजर आने वाले राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, रावण हर एक किरदार को बड़ी सफलता हाथ लगी थी। इतना ही नहीं बल्कि आज भी इन कलाकारों को किरदारों के माध्यम से ही पहचाना जाता है। वही राम का किरदार निभाकर मशहूर अभिनेता अरुण गोविल को खास पहचान हासिल हुई। हालांकि पिछले दिनों उन्होंने राम का किरदार निभाने पर नेगेटिव बातें भी बताई थी। उन्होंने बताया था कि एक समय पर उन्हें काम मिलना भी बंद हो गया था।

आज भी राम की छवि में दिखते हैं अरुण गोविल
दरअसल, रामानंद सागर के धारावाहिक ‘रामायण’ में अरुण गोविल ने राम का किरदार निभाया और यह किरदार इतना पॉप्युलर हुआ कि लोग उन्हें सच में भगवान समझने लगे थे। आज भी यह नजारा देखने को मिलता है कि अरुण गोविल कहीं पर भी जाते हैं तो लोग उन्हें राम के नाम से ही पहचानते हैं और कई लोग तो आज भी उनके चरण स्पर्श करते हैं। जहां उन्हें इस किरदार से बड़ी सफलता मिली तो उन्हें इस किरदार से थोड़ा नुकसान भी हुआ। अभिनेता ने बताया था कि लोग उन्हें राम के अलावा दूसरे किरदार में देखना ही नहीं चाहते थे जिसकी वजह से उन्हें धीरे-धीरे नुकसान होने लगे और काम भी नहीं मिलता था।

अरुण गोविल ने बताया था सच
पिछले दिनों हुए एक इंटरव्यू में अरुण गोविल ने कहा था कि, “मुझे लगने लगा था कि यहां राम का रोल गलती थी। एक्टर होने के नाते आप कमर्शियल सिनेमा नहीं कर रहे तो आप कुछ भी नहीं कर रहे हैं। उस वक्त पौराणिक शो करना अच्छा नहीं माना जाता था। मेरे दोस्त फैमिली मेंबर रहते थे तुम रामायण क्यों कर रहे हो? यह ग्रेडेड काम नहीं है। तुम इस तरह के काम में फंस जाओगे मैं उनसे कहा मुझे नहीं पता लेकिन अगर मैंने इसके बारे में सोचा है तो मुझे यह करने दो।

उसके बाद एक्टर के तौर पर मुझे काफी परेशानियां उठानी पड़ी। हालाँकि जब दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला तो समझ आया कि कमर्शियल एक्टर के तौर पर मैं ऐसा प्यार कभी हासिल नहीं कर पाता। अब मुझे ऐसा लगता है कि अगर मैंने राम का रोल न किया होता तो मैं अपनी जिंदगी नहीं जी पता।”

बता दे अरुण गोविल ने कई फिल्मों में भी काम किया है जिसमें ‘कमांडर’, ‘ब्रजभूमि’, ‘हिम्मतवाला’, पहेली जैसी फिल्में शामिल है।

ये भी पढ़ें: वो बहुत पीते हैं, उन्होंने मेरे साथ.. जब ‘संस्कारी बाबूजी’ को लेकर TV एक्ट्रेस Narayani Shastri ने बताई थी असल सच्चाई!

ताज़ा ख़बरें