कभी फ़िल्मी सितारों के लिए कॉफी-खाना आर्डर करती थीं ये हसीना, आज इंडस्ट्री की Top Actress, करोड़ों की मालकिन!

परिणीति चोपड़ा ने साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'लेडिस वर्सेस रिकी बहल' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'हंसी तो फंसी', 'गोलमाल अगेन' जैसी फिल्मों में नजर आई।

फिल्मी दुनिया में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते पर इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया है। वह कलाकार जिनका हमेशा से ही फिल्म इंडस्ट्री से नाता रहा है, उन्होंने भी कहीं ना कहीं अपने संघर्ष से ही बड़ा मुकाम हासिल किया है। इनमें से एक पॉप्युलर अभिनेत्री और प्रियंका चोपड़ा की बहन परिणीती चोपड़ा भी एक ऐसी अभिनेत्री रही है जिन्होंने इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए बहुत मेहनत की। अब इन दिनों परिणीति फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आ रही है जिसमें उनके एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है। इसी बीच परिणीति ने एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दिनों को याद किया और कई चौंकाने वाले खुलासे किए।

ऐसे शुरू हुआ था करियर
दरअसल, परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के प्रमोशन में जोरों शोरों से लगी हुई है। इसी बीच वह एक इंटरव्यू में शामिल हुई जहां पर उन्होंने बताया कि एक समय पर वह वाईआरएफवह मार्केटिंग और पीआर डिपार्टमेंट में एक ट्रेनी के तौर पर काम कर रही थी।

परिणीति ने अपने बयान में कहा कि, “मैंने ‘दिल बोले हड़िप्पा’ के लिए रानी, ‘​​लफंगे परिंदे’ के लिए दीपिका पादुकोण और नील नितिन मुकेश, और उनकी फिल्म ‘बदमाश कंपनी’ के लिए अनुष्का और शाहिद कपूर के लिए प्रमोशन किया था। मैं इन एक्टर्स के लिए इंटरव्यू लेती थी और कॉफी ऑर्डर करती थी।” परीणीति ने आगे बताया कि उस स्टूडियो में एक ट्रेनी के रूप में मेरी लास्ट फिल्म बैंड बाजा बारात थी।”

बता दे परिणीति चोपड़ा ने साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘लेडिस वर्सेस रिकी बहल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह ‘हंसी तो फंसी’, ‘गोलमाल अगेन’, ‘नमस्ते इंग्लैंड’, ‘जबरिया जोड़ी’, ‘केसरी’ जैसी फिल्मों में नजर आई जिसके माध्यम से उन्हें अच्छी सफलता हाथ लगी।

परिणीति की नेटवर्थ?
बात करें परिणीति की नेटवर्थ के बारे में तो वह अपने पति और सांसद राघव चड्ढा से काफी अमीर है। जी हां इन दोनों की नेटवर्थ में जमीन आसमान का फर्क है। एक रिपोर्ट की माने तो परिणीति की कुल नेटविरथ 60 करोड़ के करीब है तो वहीं राघव चड्ढा की कुल कमाई 50 लाख रुपए की ही करीब है। इसके अलावा परिणीति ब्रांड एंडोर्समेंट से भी करोड़ों की कमाई करती है। वह ऑडी, जैगुआर जैसी लक्जरी कार की भी मालकिन है।

ये भी पढ़ें: Dipika Chikhlia: बी-ग्रेड फिल्मों से शुरु हुआ था करियर, दिए बोल्ड सीन, फिर ‘रामायण’ में काम कर बनीं घर-घर की सीता!

ताज़ा ख़बरें