Aamir संग डेब्यू, फिर फिल्मों को तरसी, बैंक ने भी लोन देने से किया इंकार, अब करोड़ों की मालकिन ये हसीना!

एक्ट्रेस ने साल 2011 में एकता कपूर के पॉपुलर शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में काम किया। इस शो में वह नताशा अमरनाथ कपूर के किरदार में नजर आई थी और इसके लिए उन्हें काफी लाइमलाइट भी हासिल हुई।

एक्टिंग की दुनिया में ऐसे कई कलाकार है जिन्हें करियर की शुरुआत में अच्छी खासी लाइमलाइट मिली लेकिन फिर धीरे-धीरे यह बर्बादी की ओर पहुंच गए। आज हम बात करेंगे टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी एक ऐसी हसीना के बारे में जिन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में कई फिल्मों में काम किया लेकिन जब यह बड़ी हुई तो उन्हें फिल्मों ने नकार दिया गया। तो चलिए जानते हैं अभिनेत्री के बारे में..

कैसे मिली सफलता?
दरअसल, हम बात कर रहे हैं कपिल शर्मा के शो के माध्यम से घर-घर में मशहूर हुई पापुलर एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती के बारे में। जी हां सुमोना चक्रवर्ती जब 11 साल की थी तभी उन्होंने कैमरा फेस कर लिया था। उन्होंने सबसे पहले आमिर खान की फिल्म ‘मन’ में काम किया था। इसके बाद उन्होंने ‘कसम से’, ‘जासूस गुड़िया’, ‘नीर भरे तेरे नैना’, ‘देवी’, ‘सपनों से भरे नैना’, ‘कस्तूरी’ जैसे टीवी शोज में काम किया।

इसी बीच सुमोना ने फिल्मों में काम करना चाहा लेकिन यहां पर उन्हें कोई खास रोल ऑफर नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने वापस टीवी इंडस्ट्री में काम करना सही समझा। इसी बीच सुमोना ने साल 2011 में एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में काम किया। इस शो में वह नताशा अमरनाथ कपूर के किरदार में नजर आई थी और इसके लिए उन्हें काफी लाइमलाइट भी हासिल हुई।

कितनी है एक्ट्रेस की संपत्ति?
इसके बाद सुमोना चक्रवर्ती ने ‘कहानी कॉमेडी सर्कस की’ में हिस्सा लिया फिर उन्होंने इस सीजन को जीता और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’ में शामिल हो गई जहां से उन्हें खूब शोहरत हासिल हुई। यहां से सुमोना चक्रवर्ती ‘भूरी’ के किरदार में इतनी मशहूर हुई कि लोग उन्हें इसी नाम से ही पहचानने लगे। हालांकि एक वक्त ऐसा भी था जब सुमोना चक्रवर्ती को बैंक से लोन भी नहीं मिल पा रहा था।

उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि, “मुझे अभी भी याद है कि कैसे बैंक वाले मुझे लोन देने से कतराते थे क्योंकि मेरी कोई फिक्स सैलरी नहीं थी।” रिपोर्ट के माने तो सुमोना चक्रवर्ती वर्तमान में करीब 91 करोड़ की संपत्ति की मालकिन है। उन्होंने खुद की मेहनत के बलबूते पर इंडस्ट्री में नया मुकाम हासिल किया है और एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है।

ये भी पढ़ें: TV में सालों तक काम करने से भी नहीं मिली पहचान, एक सीरीज ने बना दिया स्टार, आपको याद है ‘गंदी बात’ की ये एक्ट्रेस?

ताज़ा ख़बरें