Kishwer Merchant Son Covid Positive: इन दिनों देशभर में कोरोना का कहर फिर से अपना आतंक फैला रहा है। कई दिनों से कई सेलेब्स भी इस वायरस की चपेट में आ चुके है। इस बार इसका असर बच्चो पर भी काफी पढ़ रहा है। कुछ दिनों पहले ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम नकुल मेहता के बेटे सूफी कोरोना पॉजिटिव हुए थे और अब एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट के 4 महीने के बेटे भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। किश्वर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है।
किश्वर और सुयश का बेटा निरवैर 4 महीने का है। किश्वर अपने एनिवर्सरी पर पति सुयश की तारीफ में इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि उनका बेटा कोरोना पॉजिटिव है। किश्वर ने सुयश की तारीफ करते हुए लिखा कि कैसे वह इस मुश्किल समय में उनका सपोर्ट बनकर उनके साथ खड़े है।
किश्वर ने पोस्ट की शुरुआत अपने और सुयश के रिश्ते के बारे में बताकर की और साथ ही एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। किश्वर ने लिखा है ”मैं इस इंसान को 11 साल से जानती हूं और इसमें कई बदलाव आए हैं। ये जिम्मेदार, मैच्योर बन गए हैं।”
उसके बाद किश्वर ने आगे लिखा कि 5 दिन पहले निरवैर की नैनी कोविड पॉजिटिव हो गईं। उसके बाद हमारी हाउसहेल्प भी इस वायरस की चपेट में आ गईं। वह क्वारंटाइन हैं। उसके बाद सुयश के पार्टनर सिड जो हमारे साथ रहते हैं वह इंफेक्टिड हो गए और उसके बाद सबसे बुरा हुआ, निरवैर भी इस वायरस की चपेट में आ गया।
इसके बाद किश्वर ने आगे लिखा ”अब हमारे साथ कोई नहीं है जो खाना बनाए या सफाई करे या निरवैर के साथ हेल्प करे जब वह दर्द में हो या रो रहा हो। ”
आपको बता दे किश्वर ने अपने बेटे के जन्म के कई दिनों बाद में उसका चेहरा लोगो को दिखाया था और अब सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपने बेटे के साथ फोटो शेयर करती है।