कभी थी TV की टॉप एक्ट्रेस, शादी करते ही पर्दे से हुई गायब, मां बनने के बाद लोगों ने दिए खूब ताने!

एक्ट्रेस ने 'झलक दिखलाजा', 'नच बलिए' जैसे रियलिटी शो में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने 'बिग बॉस-12' में कदम रखा जिसका खिताब भी उन्होंने अपने नाम किया और खूब पापुलैरिटी हासिल की।

फिल्मी दुनिया हो या फिर टीवी की दुनिया दोनों ही पर्दे ऐसे हैं जहां पर कलाकार निरंतर एक्टिव रहते हैं तो लोग इन्हें याद रखते हैं लेकिन यदि यह थोड़े दिनों के लिए भी गायब हो जाते हैं तो दर्शक ने चंद दिनों के बाद ही भूल जाते हैं। टीवी की एक ऐसी अभिनेत्री जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में टीवी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया लेकिन धीरे-धीरे फिर इन्होंने छोटे पर्दे को अलविदा कह दिया। आज यह सोशल मीडिया पर एक्टिव है लेकिन टीवी सीरियल्स में नजर नहीं आती। वही जब इन्होंने बेटे को जन्म दिया तो कई लोगों ने इन्हें खूब ताने दिए। तो चलिए जानते हैं इस पापुलर एक्ट्रेस के बारे में…

सिमर बनकर हुई पॉपुलर
दरअसल, हम बात कर रहे हैं टीवी दुनिया की जानी-मानी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ के बारे में। जी हां… दीपिका कक्कड़ को सबसे ज्यादा टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ के लिए जाना जाता है। इस शो में उन्होंने सिमर का किरदार निभाया था और सिमर के किरदार से ही उन्हें बड़ी सफलता हासिल हुई। दीपिका कक्कड़ ने साल 2010 में आया टीवी सीरियल ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।

इसके बाद उन्होंने ‘अगले जन्म में बिटिया ही कीजो’ में काम किया। हालांकि दो सीरियल में उन्हें कोई खास लाइमलाइट नहीं मिल पाई।इसके बाद ही दीपिका को साल 2011 में ससुराल सिमर का में कास्ट किया गया और इस किरदार से उन्हें इतनी सफलता हासिल हुई कि लोग उन्हें सिमर के नाम से ही पहचानने लगे।

बनी बिग बॉस की विनर
इसके बाद दीपिका ने ‘झलक दिखलाजा’, ‘नच बलिए’ जैसे रियलिटी शो में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने ‘बिग बॉस-12’ में कदम रखा जिसका खिताब भी उन्होंने अपने नाम किया और खूब पापुलैरिटी हासिल की। इसी बीच दीपिका कक्कड़ ने अपने को-स्टार और मशहूर अभिनेता शोएब इब्राहिम से शादी कर ली और शादी करने के बाद उन्होंने पर्दे से दूरी बनाना शुरू कर दिया।

साल 2018 में इब्राहिम से शादी करने के बाद उन्होंने बेटे रुहान को जन्म दिया। जब दीपिका कक्कड़ मां बनी थी तो उन्हें बहुत ट्रोल किया गया था। कई लोगों ने उनके बेटे की शक्ल का भी मजाक उड़ाया था। हालांकि इस दौरान दीपिका कक्कड़ ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए नजर आई थी। बता दे दीपिका कक्कड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव है और उनका खुद का एक यूट्यूब चैनल भी है जहां पर वे वीडियो साझा करते रहती है। वह अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी रही है।

ये भी पढ़ें: Tejasswi Prakash के फैंस को बड़ा झटका, एक्ट्रेस ने लिया TV छोड़ने का फैसला, जानें क्या है वजह?

Latest Posts

ये भी पढ़ें