TMKOC को पुरे हुए 14 साल, Dilip Joshi ने किया शो से दूर हुए कलाकारों को याद

टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को 14 साल पुरे हो गए है। ऐसे में सेट पर सेलिब्रेशन किया गया। जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी ने शेयर किया खास अनुभव, देखे वीडियो

Dilip Joshi Interview: टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को 14 साल पुरे हो गए है। ऐसे में शो की टीम ने केक कटिंग करके सेलिब्रेट किया। इस मौके पर शो के मुख्य अभिनेता जेठालाल अक्का दिलीप जोशी ने मीडिया से बात करते हुए अपना अनुभव शेयर किया।

दिलीप जोशी ने बताया की शो से जुड़े कई कलाकार जो अब हमारे बीच नहीं है उन्हें हम हर दिन याद करते है। दर्शको ने जो भरोसा जताया है लिए हम आभारी है।

ये भी पढ़े: देर रात रोड पर चिल्लाती नजर आयी Urfi Javed, बोली- क्या अब कार के ऊपर बैठ जाऊ

Latest Posts

ये भी पढ़ें