विवादों के बीच में भी इस हफ्ते TMKOC रहा नंबर वन, तीसरे पायदान पर फिसला Anupamaa

विवादों के बीच घिरे होने के बावजूद यह सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा पहले स्थान पर है।

This week TMKOC number one Anupamaa at third position: पॉपुलर टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जोकि विवादों में घिरा हुआ है, इसके बावजूद यह सीरियल फैंस को काफी पसंद आ रहा है। ऑडियंस इंगैजमेंट के नाम पर यह शो इस हफ्ते ( 27 मई-02 जून तक) नंबर वन पर रहा है। इसके अलावा पॉपुलर टीवी सीरियल अनुपमा तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।

इस हफ्ते ( 27 मई-02 जून तक) के टॉप-10 टीवी शोज और सीरियल (यह आंकड़े ऑरमैक्स मीडिया के अनुसार हैं):

1.तारक मेहता का उल्टा चश्मा: ऑडियंस इंगैजमेंट के मामले में यह शो नंबर वन पर रहा है। इस शो को 75 प्वाइंट्स की रेटिंग प्राप्त हुई है। जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल द्वारा शो को लेकर खड़े किए गए विवाद के बावजूद यह आंकड़ा चौकाने वाला है।

2.द कपिल शर्मा शो: ऑडियंस इंगैजमेंट के मामले में यह शो दूसरे स्थान पर है। इस शो को 73 प्वाइंट्स की रेटिंग प्राप्त हुई है। इस शो में हाल ही में कबीर बेदी, पूजा बेदी, विक्की कौशल और सारा अली खान जैसे सेलिब्रेटी शरीक हुए थे।

3.अनुपमा: ऑडियंस इंगैजमेंट के मामले में यह शो तीसरे स्थान पर है। इस शो को 66 प्वाइंट्स की रेटिंग प्राप्त हुई है। शो में आए बदलाव के कारण दर्शकों को इस शो से रूझान कम हो रहा है। दर्शकों को अनुज और अनुपमा के बीच की दरारे पसंद नहीं आ रही हैं।

4.यह रिश्ता क्या कहलाता है: ऑडियंस इंगैजमेंट के मामले में यह शो चौथे स्थान पर है। इस शो को 63 प्वाइंट्स की रेटिंग प्राप्त हुई है। इस शो में दर्शकों कुछ खास मसाला देखने को नहीं मिल रहा है, इसलिए यह चौथे नंबर पर पहुंच गया है।

5.इंडिया बेस्ट डांसर: यह डांस रियलिटी शो अपने अंतिम चरण में है। यह शो ऑडियंस इंगैजमेंट के मामले में यह शो पांचवें स्थान पर है। इस शो को 63 प्वाइंट्स की रेटिंग प्राप्त हुई है।

6.राधा मोहन: इस शो को 55 प्वाइंट्स की रेटिंग प्राप्त हुई है। यह शो दर्शकों की पसंद के मामले पर छठे नंबर पर है।

    7.भाग्य लक्ष्मी: इस शो को भी 55 प्वाइंट्स की रेटिंग प्राप्त हुई है। यह शो दर्शकों की पसंद के मामले पर सातवें नंबर पर है। दर्शकों को इस शो का नया ट्रैक बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है।

    8.गुम हैं किसी के प्यार में: जब से इस शो को लीप की खबरें सामने आईं है, तबसे इस शो को लेकर दर्शकों का रूझान कम हो गया है। इस शो को 54 प्वाइंट्स की रेटिंग प्राप्त हुई है। यह शो आंठवे नंबर पर है।

    9.कुंडली भाग्य: ऑडियंस इंगैजमेंट के मामले में यह शो नौवें स्थान पर है। इस शो को 54 प्वाइंट्स की रेटिंग प्राप्त हुई है।

    10.नागिन 6: ऑडियंस इंगैजमेंट के मामले में यह शो दसवें स्थान पर है। इस शो को 53 प्वाइंट्स की रेटिंग प्राप्त हुई है।

    ये भी पढ़ें: Debina Bonnerjee ने कई दिनों बाद अपने मोटापे को लेकर हुई ट्रोलिंग पर दिया करारा जवाब, बताया अपना दुख

    ताज़ा ख़बरें