कोई 8 रेस्टोरेंट की मालकिन तो कोई चलाती डांस अकेडमी, एक्टिंग के साथ बिजनेस से भी करोड़ों छापती ये हसीनाएं!

जेनिफर विंगेट ने भी 'स्किन केयर एंड ब्यूटी प्रोडक्ट्स' ब्रांड लॉन्च किया हुआ है। जेनिफर इस साइड बिजनेस से भी करोड़ों की कमाई करती है।

टीवी दुनिया से जुड़ी अभिनेत्रियां फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री से कम नहीं है। जब इनके टीवी शो आते हैं तो दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। ‘अनुपमा’ से लेकर ‘ये है मोहब्बतें’ जैसे कई पॉपुलर शो रहे हैं जिन्होंने दर्शकों के दिलों में राज किया है। वहीं शो में काम करने वाली एक्ट्रेस ने भी अपनी एक खास पहचान हासिल की। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह एक्ट्रेस, एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि मशहूर बिजनेसवूमेन भी है। जी हां.. ये हसीनाएं एक्टिंग के साथ-साथ साइड बिजनेस से भी करोड़ों की कमाई करती है। तो चलिए जानते हैं इन एक्ट्रेसेस के बारे में…

रुपाली गांगुली
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है जानी-मानी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली का जो इन दिनों पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ से हर तरफ छाई हुई है। बता दे रूपाली गांगुली जहां एक मशहूर एक्ट्रेस है तो वह एक एडवरटाइजिंग कंपनी भी चलाती है जिसके माध्यम से उनकी अच्छी खासी कमाई होती है। ये कंपनी उनके पिता की है जिसका काम अब रुपाली संभालती है।

रुबीना दिलाइक
दूसरा नाम है पापुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक का। बता दे रुबीना टीवी की पापुलर एक्ट्रेस रही है, एक्टिंग के साथ रुबीना डिजाइनिंग कंपनी भी चलाती है जिसके माध्यम से उनकी अच्छी खासी कमाई होती है। फ़िलहाल रुबीना इन दिनों टीवी से दूर अपने जुड़वां बच्चों की परवरिश कर रही है।

दिव्यांका त्रिपाठी
वही मशहूर अभिनेत्री दिव्यंका त्रिपाठी भी इस लिस्ट में शामिल है। बता दे दिव्यांका त्रिपाठी पापुलर एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वह भोपाल में एक डांस एकेडमी भी चला रही है जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई होती है। बता दें, दिव्यांका भोपाल की ही रहने वाली है।

जेनिफर विंगेट
इसके अलावा पापुलर अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने भी ‘स्किन केयर एंड ब्यूटी प्रोडक्ट्स’ ब्रांड लॉन्च किया हुआ है। जेनिफर पापुलर एक्ट्रेस तो है यह बल्कि वह अपने इस साइड बिजनेस से भी करोड़ों की कमाई करती है।

अदिति मलिक
इसके अलावा एक्ट्रेस आदिति मलिक भी कई रेस्टोरेंट की मालकिन है। जहां अदिति मलिक ने कई फिल्मों में काम किया है तो वह टीवी की भी पापुलर एक्ट्रेस है। इसी बीच उन्होंने रेस्टोरेंट चैन शुरू की जिसके माध्यम से वह करोड़ों की कमाई करती है। रिपोर्ट की माने तो अदिति मलिक वर्तमान में 8 से भी ज्यादा रेस्टोरेंट की मालकिन है।

ये भी पढ़ें: TV में सालों तक काम करने से भी नहीं मिली पहचान, एक सीरीज ने बना दिया स्टार, आपको याद है ‘गंदी बात’ की ये एक्ट्रेस?

ताज़ा ख़बरें