कोई रहा विनर कोई शो का स्टार, फिर भी Bigg Boss से बाहर आते ही ख़त्म हुआ इन 5 सितारों का करियर

श्वेता तिवारी से लेकर शहनाज गिल समेत ऐसे कई सितारे हैं जो बिग बॉस से बाहर आने के बाद एक्टिंग की दुनिया में तहलका मचा रहे हैं।

सलमान खान का विवादित शो ‘बिग बॉस-17’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में है। शो में आए दिन नए-नए ड्रामा देखने को मिल रहे हैं। अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन का झगड़ा सुर्खियां बटोर रहा है तो वही मुनव्वर फारुखी के ऐसे-ऐसे राज खुलकर सामने आए हैं जिन्हें सुनने वाले दंग रह गए। हालांकि जो भी हो लेकिन यह वही शो है जो कइयों की किस्मत भी बना चुका है। पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी से लेकर शहनाज गिल समेत ऐसे कई सितारे हैं जो बिग बॉस से बाहर आने के बाद एक्टिंग की दुनिया में तहलका मचा रहे हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी है जो बिग बॉस के माध्यम से पॉपुलर तो हुए थे, लेकिन घर से बाहर आने के बाद ही ये गुमनामी की जिंदगी जीने लगे। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे ही सितारों के नाम जो एक समय पर काफी पॉपुलर थे लेकिन अब ये कोई खास चर्चा में नहीं रहते हैं। तो चलिए जानते हैं इन सितारों की लिस्ट…

विकास गुप्ता
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है पॉपुलर अभिनेता विकास गुप्ता का। विकास गुप्ता ‘बिग बॉस’ सीजन 11 में नजर आए थे। इस शो के माध्यम से एक्टर ने बहुत सुर्खियां लूटी थी। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान एक्टर का नाम विवादों में भी काफी रहा था, लेकिन घर से निकलने के बाद ही विकास गुप्ता लाइमलाइट से दूर हो गए। इसके बाद ना तो उन्होंने कम बैक किया और ना ही उनका कोई नया शो आया।

प्रियांक शर्मा
पॉपुलर अभिनेता प्रियांक शर्मा भी -बिग बॉस-1- का हिस्सा रहे थे। बता दें प्रियांक शर्मा ने पॉपुलर अभिनेत्री हिना खान के साथ खूब सुर्खियां लूटी थी। लेकिन घर से निकलने के बाद प्रियांक शर्मा को वह सफलता हासिल नहीं हुई जिसके वह हकदार थे। घर से निकलने के बाद प्रियांक शर्मा एक्टिंग की दुनिया से लगभग दूर हो गए। हालांकि कुछ एल्बम में एक्टर को देखा गया था लेकिन अब उनके नाम की कम ही चर्चा होती है।

मनवीर गुर्जर
पॉपुलर अभिनेता मनवीर गुर्जर का नाम भी इसमें शामिल है। बता दें, मनवीर गुर्जर को बिग बॉस के 10वें सीजन में देखा गया था। खास बात यह है कि, वह इस शो के विजेता रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्हें कभी भी किसी शो में नहीं देखा गया और ना ही वह किसी कारणवश सुर्खियों में आए।

राहुल रॉय
पॉपुलर अभिनेता राहुल रॉय को भला कौन नहीं जानता? राहुल रॉय बिग बॉस के पहले सीजन में आए थे जो साल 2006 में शुरू हुआ था। बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके राहुल रॉय बिग बॉस सीजन के बाद कोई खास नजर नहीं आए। आखरी बार उन्हें कपिल शर्मा के शो में देखा गया था जिसके बाद उनके करियर में कोई उछाल देखने को नहीं मिला।

आशुतोष
आशुतोष बिग बॉस-2 के विनर रहे थे। बता दें, इस शो के माध्यम से आशुतोष को बड़ी सफलता हाथ लगी थी और एकाएक उन्हें कहीं प्रोजेक्ट हासिल भी हुए, लेकिन फिर उनकी किस्मत का सितारा कुछ यूं पलटा के वह गुमनामी की जिंदगी जीने लगे। कई लोग तो ऐसे हैं जो आशुतोष का नाम भी नहीं जानते, लेकिन जब वह बिग बॉस 2 का हिस्सा बने थे तब उन्होंने काफी सफलता हासिल की थी।

ये भी पढ़ें: जब नशे में धुत Hrithik ने सरेआम Kangana संग किया था लिपलॉक, देखती रह गई थी पत्नी सुजैन!

Latest Posts

ये भी पढ़ें