Tejasswi Praises Rashami Desai: टेलीविजन की नागिन ने एक बार फिर सुर्खियों को बटोर लिया है। अभिनेत्री रश्मि देसाई (Rashami Desai) की तारीफ कर तेजस्वी एक बार फिर हेडलाइंस का हिस्सा बन गई है। दरअसल कलर्स टीवी के पॉपुलर शो ‘नागिन 6’ (Naagin 6) में हुई रश्मि देसाई की भी एंट्री। हाल ही में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और रश्मि देसाई एक साथ स्क्रीन पर नजर आई थी। इन दोनों के साथ आने से शो की टीआरपी में बढ़ोतरी हुई है।
हाल ही में फिल्म सिटी में तेजस्वी प्रकाश को सपोर्ट किया गया। उनसे रश्मि देसाई संग काम करने पर जब सवाल किया गया तो तेजस्वी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मुझे रश्मि के साथ काम करके बहुत मजा आया।”
इसी के साथ मीडिया के कुछ मेंबर्स ने तेजस्वी को सरेआम भाभी कहकर बुलाना शुरू कर दिया। जिस से बुरी तरह शर्माती हुई नजर आई तेजस्वी प्रकाश। आपको बता दें कि रश्मि देसाई का सीरियल नागिन में नेगेटिव किरदार है। वह देश को खतरे में डालने के लिए एक बहुत ही खतरनाक वायरस लेकर आई है। जिसे रोकने की कोशिश करती हैं तेजस्वी। तेजस्वी ने रश्मि की तारीफ में और क्या कहा जानने के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखें।
यह भी पढ़े: Exclusive! सा रे गा मा पा फेम संजना भट्ट अपने हाउसवाइफ से रियलिटी शो तक के सफर पर