‘घिन आती है, वो औरत बनकर लोगों की गोद में बैठता है..’ कपिल के शो में सुनील की कॉमेडी देख भड़के मशहूर कॉमेडियन

सुनील पाल भी एक मशहूर कॉमेडियन है जिन्होंने कई शोज में काम किया है। इसके अलावा वह कई फिल्मों का हिस्सा भी रहे हैं।

कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ इन दिनों नेटफ्लिक्स पर नजर आ रहा है। शो में कृष्णा अभिषेक से लेकर किकू शारदा जैसे कॉमेडियन अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसा रहे हैं। वहीं लंबे समय बाद सुनील ग्रोवर ने भी इस शो में दस्तक दे दी है। जहां कई लोगों को उनका किरदार पसंद आ रहा है तो एक कॉमेडियन ने उनके इस किरदार पर सवाल उठाए हैं और साथ ही भद्दा बताया है।

लंबे समय बाद लौटे सुनील
गौरतलब है कि, सुनील ग्रोवर काफी लंबे समय से कपिल शर्मा शो से बाहर थे। दोनों के बीच अनबन हो गई थी, इसके बाद सुनील ग्रोवर ने कपिल के साथ काम करने से इनकार कर दिया था। हालांकि 45 साल इधर-उधर भटकने के बाद सुनील ग्रोवर वापस इस शो में आ गए। सुनील ग्रोवर कपिल के शो में साड़ियां पहन कर आते हैं और अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाते हैं, लेकिन जाने-माने कॉमेडियन सुनील पाल को उनका यह अंदाज बिल्कुल रास नहीं आया। सुनील पाल का कहना है कि, सुनील ग्रोवर के इस तरह के एक्ट से उन्हें घिन आती है और कपिल शर्मा के शो में आदमियों को औरत बनाया जाता है जो की बिल्कुल गलत है।

क्या बोले सुनील पाल?
सुनील पाल ने अपने बयान में कहा कि, “सुनील ग्रोवर औरत की तरह एक्टिंग करते हैं और लोगों की गोद में बैठते हैं। घिन आती है, वो औरतों के कपड़े पहनते हैं और भद्दी बातें कहते हैं। अच्छा नहीं लगता, ये बहुत घटिया और भद्दा लगता है। नेटफ्लिक्स एडल्ट और भद्दे कंटेंट के लिए जाना जाता है और वह इस बात से हैरान हैं कि कपिल शर्मा को नेटफ्लिक्स ने उनका शो इस प्लेटफॉर्म पर प्रसारित करने का लालच कैसे दे दिया।

उन्होंने आगे कहा कि, “40 राइटर होने के बाद भी वे कुछ नया नहीं कर सके। शो में सभी लोग थके हुए लग रहे थे, उनमें कोई एनर्जी नहीं है।” बता दें, सुनील पाल भी एक मशहूर कॉमेडियन है जिन्होंने कई शोज में काम किया है। इसके अलावा वह कई फिल्मों का हिस्सा भी रहे हैं।

ये भी पढ़ें: वो एक्ट्रेस जिसने TV के लिए छोड़ दिया बॉलीवुड, ऋषि-शाहरुख़ संग किया काम लेकिन ‘कोकिला’ बनकर मिली पहचान!

Latest Posts

ये भी पढ़ें