Khatron Ke Khiladi 12 से बाहर हुए यह 3 कंटेस्टेंट्स, टीवी की संस्कारी बहु भी हैं शामिल

Khatron Ke Khiladi 12 Eviction : बॉलीवुड के स्टंट डायरेक्टर रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 ने टीवी पर दे दी है दस्तक। मगर इस शो से रातो रात तीन कंटेस्टेंट हो गए बाहर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Khatron Ke Khiladi 12 Eviction : बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) ने फाइनली अब टीवी पर दस्तक दे दिया है। इस शो के पहले एपिसोड को देखते ही दर्शकों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई। वैसे आपको बता दें कि इस साल इस शो में टेलीविजन एक्ट्रेस शिवांगी जोशी, श्रुति झा, रुबीना दिलैक, प्रतिक सहजपाल, फैसल शेख, जन्नत जुबेर, राजीव अदातिया, निशांत भट्ट ने एंट्री मारी है। इन सभी सितारों को दर्शक बेहद ज्यादा पसंद कर रहे हैं। आए दिन इस शो से जुड़ी कोई ना कोई वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती रहती है।

ऐसे में अब रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो खतरों के खिलाडी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) को लेकर नया अपडेट सामने आ चुका है। खबरों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि रोहित शेट्टी के इस शो से रातो रात 3 कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जिनमें टेलीविजन की बड़ी एक्ट्रेस का नाम भी शामिल है। आपको बता दें कि खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 के एक फैनपेज का यह दावा है कि चंद दिनों पहले ही इस शो से 3 लोगों को बाहर कर दिया गया है। मगर इनमें से दो को बतौर वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के जरिए शो में वापसी करवा सकते हैं। कहां जा रहा है कि इन कंटेस्टेंट के लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस चेतना पांडे, सृति झा और सोशल मीडिया सेंसेशन फैजल शेख का नाम शामिल है। खबरों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि रोहित शेट्टी के इस शो से एक्ट्रेस चेतना पांडे कुछ दिनों पहले ही बाहर हो चुकी हैं। वही सृति झा के भी इस शो से छुट्टी हो गई है, खबरों के मुताबिक वह वाइल्ड कार्ड के जरिए वापस से शो में एंट्री कर सकती हैं।

इसके अलावा आपको बता दें कि टीवी एक्ट्रेस सृति झा की तरह ही फैजल शेख भी इस शो से बाहर हो चुके हैं। लेकिन खबरों के मुताबिक फैसल शेख फिर से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) में एंट्री लेंगे। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस शो से बीते दिन एरिका पैकार्ड एलिमिनेट हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : जानें साउथ सुपरस्टार Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 को लेकर बड़े अपडेट !

Latest Posts

ये भी पढ़ें