Soundarya Sharma को बचपन कर लिया गया था किडनैप, कॉलेज में टीचर भी सौंदर्या को करता था परेशान, छोटे कपड़े पहनने पर बोली यह बात 

सौंदर्या शर्मा को बचपन में किडनैप कर लिया गया था, फिर उनकी छोटी बहन की वजह से वे बच पाई थी।

Soundarya Sharma was kidnapped in childhood teacher  harassed actress: टीवी जगत की अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा जोकि अपने बेबाक बयानों को लेकर खबरों में बनी रहती हैं। सौंदर्या हर मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखती हैं। इसी बीच सौंदर्या ने बताया कि बचपन में उनको किडनैप कर लिया गया था। इसके अलावा कॉलेज के दिनों में अभिनेत्री को उनका टीचर उनपर लाइन मारकर उन्हें परेशान करता था। 

सौंदर्या ने Hauterrfly को दिए एक इंटरव्यू में इन बातों का खुलासा किया। सौंदर्या ने बचपन में अपनी किडनैपिंग वाले हादसे के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’स्कूल के दिनों में उन्हें एक ट्रक ड्राइवर ने किडनैप कर लिया था। ट्रक ड्राइवर रोज सौंदर्या को ताड़ता था और एक दिन आइसक्रीम के बहाने अभिनेत्री को किडनैप कर लिया। फिर सौंदर्या की बहन ने उनके घर वालों को उनकी किडनैपिंग के बारे में बताया। इसके बाद उनके पापा ने सौंदर्या को बचाया।’’ अपनी इस किडनैंपिग वाले अनुभव पर सौंदर्या ने कहा कि,  ‘’इसलिए जरूरी होता कि हमारे मां-बाप थोड़े सख्त हो, क्योंकि बच्चों को बहुत सारे डिस्ट्रैक्शन से गुजरना पड़ता था। मां-बाप सख्त होंगे हो तो बच्चे हमेशा डिस्ट्रैक्शन  से दूर रहेंगे।’’

इसके अलावा सौंदर्या ने अपने कॉलेज में उनके टीचर द्वारा किए गए उत्पीड़न के बारे में भी बताया। सौंदर्या ने कहा कि, ‘’मेरे कॉलेज का HOD मुझपर लाइन मार रहा था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि वह ऐसा क्यों कर रहा है। HOD के कारण मैंने कुछ दिनों तक कॉलेज जाना छोड़ दिया था। लेकिन जब मेरे पापा को इस बात के बारे में पता चला तो वे काफी एग्रेसिव हो गए थे। मेरा पापा ने फिर HOD को सबक सिखाया था।’’ 

सौंदर्या ने लड़कियों को अपने मन के कपड़े पहनने पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, लड़कियां कुछ भी पहन सकती है। उन्हें जिस कपड़े में आजादी महसूस होगी, वो वैसे कपड़े पहनेंगी। बस लोगों का माइंडसेट ठीक होना चाहिए। अगर लोगों का माइंडसेट ठीक रहेगा, तो लड़कियों को कोई दिक्कत नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: Jiya Shankar के फैमिली डॉक्टर ने उनके साथ की थी यह गंदी हरकत, जिया के पिता ने कभी भी नहीं किया उन्हें सपोर्ट

ताज़ा ख़बरें