Samar Plan To Kill Simar: कलर्स टीवी के पॉपुलर शो ‘ससुराल सिमर का 2’ (Sasural Simar Ka 2) में आरव और सिमर गुजारेंगे रात टेंट में। अपनी मोहब्बत का इजहार करने के बाद आरव और सिमर शादी के अटूट बंधन में बंध गए। लेकिन उनकी शादी से नाराज गीतांजलि देवी ने उन दोनों को ओसवाल परिवार में आने से मना कर दिया। वही समर (Sumit Bhardwaj) अब सिमर से बदला लेने का षड्यंत्र बना रहे हैं। जैसे ही समर को यह बात पता चलती है कि सिमर (Radhika Muthukumar) आरव (Avinash Mukherjee) के साथ रात टेंट में गुजरेंगी वह उस टेंट में आग लगाने का प्लान बना लेते हैं। नाराज समर पूरी तरह से खत्म कर देना चाहते हैं सिमर और आरव को।
ससुराल सिमर का 2 का आने वाला एपिसोड बहुत ही ज्यादा इंटेंस होगा। जहां एक और गीतांजलि देवी आरव और सिमर को नहीं देंगी इजाजत घर में रहने का। वहीं दूसरी ओर समर हाथ धो कर पड़ गए हैं सिमर और आरव के रिश्ते को तोड़ने के लिए। क्या सिमर और आरव अपनी जिंदगी बचा पाएंगे? अधिक जानकारी के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखें।