spot_img
spot_img

जरूर देखें

Bigg Boss 16 Day 5 Highlights : आपस में टकराए Shiv Thakare और MC Stan, तो Tina Datta ने Shalin से पूछा यह सवाल

Bigg Boss 16 Day 5 Highlights : सलमान खान (Salman Khan) का कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के पांचवें दिन भी काफी धमाका देखने को मिला है । इस शो में पहले दिन से ही कंटेस्टेंट के बीच झगड़ा शुरू हो चुका है। इस शो में ट्विस्ट लाने के लिए मेकर्स भी कंटेस्टेंट को रोज नया चैलेंज दे रहे हैं। आज इस शो में इंटरनेशनल सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर किली पॉल (Kili Paul) की धमाकेदार एंट्री होने वाली है।

बता दे कि बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के पांचवें दिन एमसी स्टैन (MC Stan) और शिव ठाकरे (Shiv Thakare) एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आए हैं। एमसी स्टैन को लगा कि शिव ठाकरे उनका मजाक उड़ा रहे हैं, और इसी वजह से वह उन्हें काफी कुछ बोलते हैं जिसकी वजह से उनके बीच झगड़ा शुरू हो जाता है। हालांकि साजिद खान वहां आकर उन दोनों के झगड़े को सुलझाने की काफी कोशिश करते हैं, मगर बाकी घर वाले उन दोनों की लड़ाई करवाने में काफी एक्साइटेड दिखाई देते हैं। हालांकि कुछ समय बाद दोनों एक दूसरे को गले लगा लेते हैं और फिर दोस्ती कर लेते हैं।

इसके अलावा बीती रात शो में पानी की बोतल को लेकर सौंदर्य और मान्या के बीच तू तू मैं मैं होती हुई दिखाई देती है। इसके अलावा उतरण फेम एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Datta) शालिन को उसके और सुम्बुल के रिश्ते को लेकर सवाल करती है। वह शालीन से पूछती है कि’ क्या उनकी और सुम्बुल के बीच कुछ चल रहा है?’ टीना के सवाल पर शालीन काफी हैरान हो जाते हैं। और कहते हैं कि,’ वह एक बच्ची है।’ इसके अलावा बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के घर में अर्चना और गौतम रैपर एमसी स्टैन की ज्वेलरी का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं,’ उन्होंने जो ज्वेलरी पहनी है वह नकली है।’ वही बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक गौतम से काफी नाराज नजर आते हैं। वह कहते हैं कि उन्हें लगा उनकी और गौतम की आपस में काफी अच्छी बॉन्डिंग थी, और इसीलिए वह उम्मीद में थे कि गौतम उन्हें वोट करेंगे। मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया और इस बात से वह काफी निराश है।

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 16 में होगी नामीबियन सेंसेशन Kili Paul की ENTRY, अब शो में आएंगे नए ट्विस्ट

Latest Posts

ये भी पढ़ें