Bigg Boss 16 : सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) टीआरपी लिस्ट में लगातार धमाल मचाता जा रहा है। यह शो दिन-ब-दिन इंटरेस्टिंग होता चला जा रहा है। बिग बॉस 16 को दर्शक देखना काफी पसंद करते हैं। ऐसे में बीते दिन शुक्रवार का वार एपिसोड में टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Datta) की सलमान खान (Salman Khan) ने जमकर क्लास लगाई है। इस दौरान टीना दत्ता को जमकर फटकार लगाते हुए सलमान खान ने उनसे पूछा कि आखिर बिग बॉस हाउस में उन्होंने अपने मैनेजर का नाम बार-बार क्यों लिया। सलमान खान की बातों को सुनकर एक्ट्रेस काफी इमोशनल हो जाती है और फूट-फूट कर रोने लगती है। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान शालीन भनोट संग उनके रिश्ते पर भी सलमान खान तीखे सवाल पूछते हैं ।
दरअसल बिग बॉस 16 के शुक्रवार का वार एपिसोड में टीना दत्ता को लेकर खुलासा करते हुए सलमान खान ने बताया कि किस तरह वह घर में हर समय अपने मैनेजर और करीबी दोस्त जूजू का नाम लेती है। इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा उन्होंने अपने दोस्त के नाम से अर्चना गौतम को धमकी भी दी थी।
वहीं इसी दौरान बिग बॉस 16 के घर में टीना दत्ता और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के लव एंगल से भी सलमान खान ने पर्दा उठाया है। इतना ही नहीं बल्कि सलमान खान ने सभी घर वालों के सामने यह खुलासा किया है कि एक्ट्रेस टीना दत्ता के मैनेजर ने उन्हें बिग बॉस के घर में शालीन भनोट संग लव एंगल बनाने की सलाह दी थी। ऐसे में सलमान खान ने यह भी खुलासा किया कि वह पीआर शालीन और टीना की कॉमन फ्रेंड है। सलमान खान की बातों को सुनकर टीना काफी शौक हो जाती है और रोने लग जाती है।
इसके बाद बिग बॉस टीना को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं जहां सलमान खान उनसे बात करते हैं। ऐसे में टीना दत्ता ने शालीन भनोट पर कई तरह के आरोप लगाए और कहा कि वह बिग बॉस के घर में काफी अकेला महसूस करती हैं, क्योंकि यहां उनसे बात करने के लिए कोई नहीं है। ऐसे में सलमान खान, टीना दत्ता को बिग बॉस के घर में अकेले गेम खेलने की नसीहत देते हैं और कहते हैं कि,’ जितना आप बिग बॉस के घर में अकेले खेलोगे, उतना आप जीतोगे। क्योंकि जिस किसी ने भी बिग बॉस के घर में अकेले गेम खेला है, वही गेम जीतता है।
यह भी पढ़ें : ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ बनने पर Prakash Raj ने Akshay Kumar का उड़ाया मजाक, लुक को लेकर शेयर किया मीम