Saanand Verma ने कहा Sushant Singh Rajput को मूवी माफियाओं ने दबाया था, बोले लोगों उनके टैलेंट से डर था

सानंद वर्मा जिन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म छिछोर में काम किया था, उन्होंने अभिनेता को लेकर कई बातें साझा की हैं।

Saanand Verma  says ssr was suppressed by movie mafias: ‘भाभाजी घर पर हैं’ के एक्टर सानंद वर्मा जिन्होंने साल 2019 में आई हिट फिल्म छिछोरे में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था। सानंद ने बताया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के जिम्मेदार फिल्म इंडस्ट्री के मूवी माफिया है। सानंद ने हाल ही में बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर अपने विचार साझा किए है। 

सानंद ने सुशांत पर बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’मैंने सुशांत के साथ फिल्म छिछोरे में काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सुशांत से मेरी काफी बातचीत हुई थी। सुशांत ने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अपनी एक और फिल्म सोन चिरैया के बारे में मुझे बताया था। मैंने सुशांत के देहांत के बाद वो फिल्म देखी भी थी। सोन चिरैया को देखकर मुझे लगा कि सुशांत एक बहुत बड़े एक्टर थे। छिछोरे की शूटिंग के दौरान सुशांत सेट पर काफी मस्ती करते थे और वे काफी खुशमिजाज व्यक्ति थे। जब उनका देहांत तो मुझे काफी सदमा लगा था, उनके देहांत के बाद मैंने एक वीडियो भी साझा किया था जिस में रोने लगा था।’’

सानंद ने सुशांत के साथ फिल्म छोरिरे में अपने सीन के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’जब फिल्म में सुशांत के साथ मेरा सीन शूट हो गया था। तब सुशांत ने मेरी काफी तारीफ की है और उन्होंने सच्चे दिल से मेरी तारीफ की थी, उनकी तारीफी में कोई भी दिखावा नहीं था।’’

आगे सानंद ने सुशांत की मौत का जिम्मेदार मूवी माफिया को बताते हुए कहा कि, ‘’तो जो यह मूवी माफिया का चक्कर है हमारे देश में यह भी काफी सीरीयस मुद्दा है। अब जबसे ओटीटी आया तो एक्टर्स के टैलेंट की कद्र होने लगी है और उन्हें पहचान मिल रही है। लेकिन जो सुशांत के साथ हुआ यह बिल्कुल भी नॉर्मल नहीं है। मेरे पास कोई सबूत नहीं है, लेकिन सुशांत के साथ जो भी हुआ वो एक सोची समझी साजिश के तहत हुआ। सुशांत को मूवी माफिया ने सोची-समझी साजिश के तहत उन्हें बर्बाद किया और खत्म किया। भगवान न करे  कि अब किसी अच्छे एक्टर्स के साथ ऐसा हो। इसके अलावा इंडस्ट्री में व्याप्त मूवी माफियाओं को भगवान सद्बुद्धि दे।’’ 

ये भी पढ़ें: Debina Bonnerjee ने 14 महीने की उम्र में अपनी बेटी Liana का प्ले स्कूल में कराया एडमिशन, फैंस बोले इतनी कम उम्र में बच्चे को स्कूल नहीं भेजते हैं

ताज़ा ख़बरें