Rupali Ganguly ने बताया घर पर हाउसवाइफ की तरह खाली बैठना कितना तनावपूर्ण था, बोलीं मुझे गर्व है कि मेरे पति घर का सारा काम करते हैं?

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने बताया है कि एक हाउसवाइफ की तरह पर खाली बैठना कितना तनावपूर्ण अनुभव होता है?

Rupali Ganguly Says It Was Stressful Sitting At Home As Housewife With No Work: टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री रूपाली गांगुली जोकि अपने सीरियल ‘अनुपमा’ को लेकर अक्सर खबरों में बनी रहती हैं, उन्होंने बताया है जब उनके पास काम नहीं था तो वो वक्त उनके लिए काफी तनावपूर्ण था। रूपाली ने बताया है कि लगभग छह साल तक बिना काम के घर पर एक होममेकर की तरह खाली बैठना उनके लिए काफी तनावपूर्ण था।

रूपाली ने हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में अपने इस तनावपूर्ण वर्षों के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’मुझे लगता है कि जब मैं उन छह वर्षों में केवल एक गृहिणी थी, तब मेरा जीवन अधिक व्यस्त, अधिक तनावपूर्ण, अधिक कठिन परिश्रम वाला था। तो इस दौरान जब मैं घर पर होती थी तो सबके जागने से पहले जल्दी उठ जाती थी। मुझे कभी किसी ने जल्दी उठने के लिए नहीं कहा। मेरे पति मुझे बहुत लाड़ प्यार करते हैं। लेकिन हमारा पालन-पोषण इसी तरह से होता है और इसी तरह से हमें संस्कारित किया जाता है कि यह करना होगा और मुझे ही करना होगा।’’

इसके अलावा रूपाली ने यह भी बताया कि उन्हें खुशी है कि उनके पति घर को एक होममेकर की तरह संभालते हैं। रूपाली ने अपने पति की तारीफ करते हुए कहा कि, “मेरे पति सब कुछ करते हैं। खाना बनाने से लेकर हर चीज़ और आज वह होममेकर हैं और मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि वे होममेकर हैं। मैं बहुत धन्य हूँ। लेकिन उस समय मुझे सब कुछ करना था।”

रूपाली ने यह भी बताया कि जब वे शूटिंग करती हैं, तो उन्हें काफी अच्छा लगता है। वे अपने आप को एक्टर के तौर पर काम करते हुए काफी खुशनसीब मानती हैं। रूपाली ने कहा कि एक महिला की अलग पहचान और वित्तीय रूप से स्वतंत्रता ही महिला सशक्तिकरण का असली अर्थ है। अभिनेत्री का मानना है कि महिलाओं के पास यह दो चीजें अवश्य ही होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: Kamya Panjabi,  Rashami Desai  और Rajiv Adatia समेत इंडस्ट्री के इन लोगों ने Abhishek Kumar को उनके इस व्यवहार के लिए लताड़ा, अभिनेता को बोलीं गई ऐसी बातें

ताज़ा ख़बरें