Rubina Dilaik ने बताया कौन होगा ‘Bigg Boss 16’ का विनर, नाम सुन चौंक जाएँगे आप 

रियलिटी शो 'बिग बॉस' की विनर रह चुकी रुबीना ने बताया कि बिग बॉस 16 के टॉप 2 कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे होंगे

Bigg Boss 16 News: टीवी का सबसे चर्चित टीवी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) अपने अंतिम चरण में पहुँच रहा है। शो में अब तक हाई ड्रामा देखने मिला है। पिछले हफ्ते विकास के घर से बाहर होने के बाद अब लोगों ने विनर का नाम लेना शुरू कर दिया है। इसी बीच बिग बॉस 14 की विनर और मशहूर टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) ने बताया कि कौन बनने जा रहा है बिग बॉस 16 का विनर। बीना के इस बयान ने सबका खूब ध्यान खींचा है।

यूट्यूब चैनल फिल्मी घंटा के मुताबिक, रुबीना दिलाइक ने खुलासा किया है कि वह इस सीजन में किसे जीतते देखना चाहती हैं। रुबीना का मानना है कि प्रियंका चाहर चौधरी सबसे मजबूत हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह शो जीत सकती हैं। उम्मीद की जा रही है कि फिनाले में पहुँचने वाले कंटेस्टेंट में प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, निमृत कौर अहलूवालिया, अब्दु रोजिक और अर्चना गौतम शामिल हो सकती है।

टॉप 2 में शिव और प्रियंका हो सकते है। अंकिता के जाने के बाद प्रियंका और भी मजबूत हो गई है। सोशल मीडिया पर भी लोग प्रियंका का नाम ले रहें है| लोगों को प्रियंका के बारे में सबसे अच्छी बात ये लगती है कि वह हमेशा अकेली खेलती है| वहीं, शिव ठाकरे का खेल भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है, क्योंकि वह घर में संतुलित नजर आते हैं।

रुबीना ने बताया कि बिग बॉस 16 के टॉप 2 कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे होंगे। पिछले दो हफ्तों में दो लोगों को निकाला गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी कोई कंटेस्टेंट घर से बाहर हो सकता है। बिग बॉस 16 का नाम प्रोमो सामने आ चूका है। इस प्रोमो में घर के 7 सदस्य एक-दूसरे को नॉमिनेट कर राशन लेने की कोरिश करेंगे। नए प्रोमो में शालीन भनोट भनोट ने प्रियंका संग जमकर झगड़ा करते दिखाई दे रहें है। प्रोमो में शालीन काफी गुस्से में हैं। ऐसे में अब घर में एक नई लड़ाई देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़े: आपके दिल को छू लेगा Sheezan Khan की मां का Tunisha के नाम ये इमोशनल मैसेज

Latest Posts

ये भी पढ़ें