Rakhi Sawant ने अपने ही अंदाज़ में मनाया Karwa Chauth का त्योहार, बोली कहां है मेरा चांद, मैंने तो नल्ले के लिए व्रत रखा था..?

ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी तरह तरह की एक्टिंग के लिए जानी जाती है। करवा चौथ के मौके पर राखी ने बिल्कुल नये अंदाज़ में नजर आई

Rakhi Sawants Unconventional Karwa Chauth Celebration: बॉलीवुड के सितारों ने अपने अपने अंदाज़ में करवा चौथ का त्योहार मनाया। इनमें कियारा आडवाणी से लेकर परिणिती चोपड़ा,शिल्पा शेट्टी,शिवालिका ओबेरॉय,सोनम कपूर आदि ने पूरे पारंपरिक अंदाज़ में इस फेस्टीवल को सेलीब्रेट किया है। बॉलीवुड के अलावा तमाम टीवी सेलेब्स ने भी इस त्योहार को सेलीब्रेट किया है। करवा चौथ त्योहार के इस मौके पर ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने बिल्कुल अलग अंदाज़ में इस फेस्टीवल को सेलीब्रेट किया है।

एक्ट्रेस राखी सावंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी सावंत पैपराजी के साथ करवा चौथ मनाते हुए दिखाई दे रही हैं और कटोरानुमा छलनी लेकर बादलों के बीच चांद को ढूंढने का प्रयास कर रही हैं। पैपराजी से राखी कह रही हैं कि तुम लोग को शर्म आनी चाहिए। तुम लोग उर्फी जावेद के लिए भी करवा चौथ का व्रत रखो। राखी ने इस मौके पर ये भी कहा कि मेरी जिंदगी का वो सबसे घटिया दिन था जब मैंने किसी नल्ले के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था। मैं फ्लाइट से लंदन पहुंची और वो दुबई में ऐश कर रहा था।

इस मौके पर राखी से मजाक करते हुए जब वो चांद को ढूंढ रही थी, तब पैप्स ने कहा कि चांद नीचे आ गया है। इस पर राखी अलर्ट होकर अपनी आउटफिट सही करने लगी। इसके बाद राखी ने कहा कि अब पैपराजी की सोच गंदी हो गई है। इसका अंदाज़ा मुझे पहले नहीं था। राखी ने आगे कहा कि आज मैं भारतीय नारी हूं और आज मेरा करवा चौथ का व्रत है और ये लोग मेरा मजाक उड़ा रहे हैं। मेरी चांद इंडिया से बाहर है।

सोशल मीडिया पर राखी के इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि यहां भी इसका ड्रामा, ये नहीं सुधरेगी। एक अन्य ने लिखा है कि ये पब्लिसिटी के लिए हर जगह बहुत नीचे गिर जाती है। एक ने लिखा है कि ये नहीं सुधरेगी। बात अगर राखी की करें, तो उन्होने ये भी कहा कि अब वो हमेशा सिंगल रहना चाहती हैं। राखी पैप्स से कहती है कि अब तुम लोग हमारे लिए व्रत रखो। आपको बता दे कि राखी सावंत का उनके पति आदिल के साथ विवादों को लेकर काफी सुर्खियां पिछले दिनों मिली थी।

ये भी पढ़े: Amar Upadhyay ने कहा कि Mihir के मरने के बाद Balaji office के बाहर महिलाओं ने पत्थरबाजी की थी, बोले एक बार तो मेरे…

ताज़ा ख़बरें