Amar Upadhyay ने कहा कि Mihir के मरने के बाद Balaji office के बाहर महिलाओं ने पत्थरबाजी की थी, बोले एक बार तो मेरे कपड़े भी फाड़ दिए थे

अ्मर उपाध्याय जिन्होंने पॉपुलर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मिहिर का किरदार निभाया था, उन्होंने इस सीरियल के क्रेज के बारे में बताया है।

Amar Upadhyay Says After Mihir Died, Women  Pelted Stones Outside Balaji Office: साल 2000 में आए पॉपुलर टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ दर्शकों को काफी पसंद आया था। यह सीरियल उस समय देश में सबसे चर्चित सीरियल बन गया था। यह सीरियल घर की औरतों के लिए एक इमोशन बन गया था। इस सीरियल में तुलसी और मिहिर की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस सीरियल का क्रेज इतना था कि जब सीरियल में मिहिर की मौत हुई, तो दर्शक काफी नाराज हो गए थे, खासकर महिलाएं, जिन्होने बालाजी ऑफिस के बाहर पत्थरबाजी भी की थी। इस बात का खुलासा इस सीरियल में मिहिर का किरदार निभाने वाले अभिनेता अमर उपाध्याय ने किया है। 

अमर उपाध्याय ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में इस सीरियल के क्रेज के बारे में बताते हुए कहा कि एक बार वे आगरा में अपनी फैमिली के साथ ताज महल घूमने गए थे और फैंस ने उन्हें घेर लिया था। अमर ने कहा कि, “मैं शुक्रवार को गया था और मुझे नहीं पता था कि उस दिन सभी भारतीयों के लिए फ्री में एंट्री थी। मैं शाम को पहुंचा तो वहां लाखों लोग थे. किसी ने मुझे देखा और कुछ ही सेकंड में सभी को पता चल गया कि मिहिर यहाँ है। मैं अपने परिवार से अलग हो गया था। भीड़ ने मुझे उठाया और मैं अपने परिवार से एक किलोमीटर दूर था। फिर सिक्योरिटी को आना पड़ा था। और जब तक मैं बाहर आया तब मेरे कपड़े फट चुके थे। और मैं ताज महल भी नहीं देखा पाया।’’

इसके अलावा अमर ने आगे बताया कि जब सीरियल में मिहिर की मृत्यु हो गई थी, लोग इससे काफी नाराज हो गए थे और कुछ महिलाओं ने बालाजी ऑफिस के बाहर पत्थरबाजी भी की थी। अमर ने कहा कि, ‘’25 महिलाएं बालाजी के ऑफिस  के बाहर थीं और इमारत पर पत्थर फेंक रही थीं। वे खिड़की का शीशा तोड़ रही थी और सवाल कर रहे थे, ‘तुमने उसे क्यों मारा? तुम्हें उसे मारने के लिए किसने कहा?’  फिर हम लोगों को लगा कि यह चीज काम कर गई।’’

ये भी पढ़ें: Kiran Karmarkar ने अपनी एक्स-वाइफ Rinku  Karmarkar के बिग बॉस 17 में हिस्सा लेने पर बोला, बिग बॉस के अलावा और भी तरीके हैं पैसे कमाने के 

Latest Posts

ये भी पढ़ें