OTT पर रिलीज होने को तैयार Rajkumar Rao की ‘श्रीकांत’, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम?

राजकुमार राव की यह फिल्म श्रीकांत दृष्टिबाधित मशहूर बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला पर आधारित है। इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ आलिया एफ और ज्योतिका नजर आने वाले हैं।

अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर अभिनेता राजकुमार राव ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है। वह अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं और हर एक किरदार के साथ बखूबी न्याय करते हैं। यही वजह है कि अभिनेता को टैलेंटेड अभिनेताओं की लिस्ट में भी शामिल किया गया है। वह कई ऐसे किरदार निभा चुके हैं जिन्हें उनसे बेहतर कोई और नहीं कर सकता था। इसी बीच उन्होंने फिल्म ‘श्रीकांत’ में भी काम किया और उन्होंने श्रीकांत बोल्ला का किरदार इतनी खूबसूरती से निभाया की वह लोगों को खूब पसंद आया। बता दे अब सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होने वाली है। तो चलिए जानते हैं राजकुमार की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी?

कब स्ट्रीम होगी ये फिल्म?
बता दे राजकुमार राव की यह फिल्म ‘श्रीकांत’ दृष्टिबाधित मशहूर बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला पर आधारित है। इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ आलिया एफ और ज्योतिका नजर आने वाले हैं। फिल्म को सिनेमाघरों में अच्छा खास रिस्पांस मिला था। इसके बाद ही अब इसको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस फिल्म को तुषार हीरानंदानी ने डायरेक्ट किया है। क्रिटिक्स ने इसके अच्छे रिव्यू दिए थे, वहीं दर्शकों का भी खूब प्यार मिला था।

रिपोर्ट की माने तो नेटफ्लिक्स ने इसके राइट्स खरीदे हैं और इसका पोस्ट भी सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है। यह फिल्म 5 जुलाई यानी कि आज स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। ऐसे में आप इस फिल्म को घर बैठे ही देख सकते हैं। बता दे इस फिल्म ने करीब 65 करोड़ का बिजनेस किया था। अब उम्मीद है कि, ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अच्छी कमाई कर सकती है।

राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म
बात करें राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्मों के बारे में तो वह जल्द ही फिल्म ‘स्त्री 2’ में नजर आएंगे जिसका टीजर भी जारी कर दिया गया है। रिपोर्ट की माने तो यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज होगी जिसमें राजकुमार राव के साथ श्रद्धा कपूर, अपार शक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: काफी रोमांचक होगा July का पहला हफ्ता, OTT पर लगेगा क्राइम-थ्रिलर का तड़का, जानें कौनसी फिल्म-सीरीज होगी रिलीज?

Latest Posts

ये भी पढ़ें