Pratik Sehajpal Naagin 6: टीवी के पॉपुलर शो ‘नागिन 6’ में अब एक्टर प्रतिक सहजपाल की एंट्री हो गई है। शो में तेजस्वी प्रकाश के अपोजिट वे नजर आएँगे। साथ ही तेजस्वी प्रकाश के साथ उनका लव एंगल भी देखने मिलेगा। प्रतिक सहजपाल अपने इस शो को लेकर काफी उत्त्साहित है।
प्रतिक सहजपाल का नया गाना रिलीज़ किया गया है। जिसेक लॉन्चिंग के मौके पर उन्होंने मीडिया से खास बातचीत की। और साथ ही अपने आने वाले शो को लेकर भी बात की।
ये भी पढ़े: कॉमेडी छोड़ डिलीवरी बॉय बने Kapil Sharma, Zwigato से बयां किया अपना दर्द