कॉमेडी छोड़ डिलीवरी बॉय बने Kapil Sharma, Zwigato से बयां किया अपना दर्द

Zwigato Trailer : अपने कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर कपिल शर्मा अब फिल्म ज्विगाटो में डिलीवरी ब्वॉय बनकर दर्शकों का दिल जीतने के लिए आ रहे हैं। उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, पढ़ें पूरी खबर।

Zwigato Trailer : मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने कॉमेडी अंदाज से हर किसी को हमेशा हंसाते हुए नजर आते हैं। वहीं अब कॉमेडी छोड़ कपिल शर्मा डिलीवरी ब्वॉय बनकर एक अलग अंदाज में दर्शकों के सामने हाजिर होने वाले हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ज्विगाटो (Zwigato) का ट्रेलर रिलीज किया गया हैं। इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है। 

बता दें कि इस फिल्म में कपिल शर्मा के अलावा एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी उनके पत्नी के किरदार में नजर आने वाली हैं। हाल ही में कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रसारित किया गया था। बात करे अगर इस फिल्म के ट्रेलर के बारे में तो इसमें कपिल शर्मा एक फूड डिलीवरी राइडर के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो अपने परिवार को एक अच्छी खासी आम जिंदगी देने के लिए अपने रोजमर्रा की समस्याओं से जूझ रहा है। इस ट्रेलर की शुरुआत होती है ऊंची बिल्डिंग से जहां डिलीवरी ब्वॉय बैने कपिल शर्मा अपने फ़ूड डिलीवरी के लिए पहुंचे हैं। वही बिल्डिंग में डिलीवरी ब्वॉय को लिफ्ट जाने के लिए मनाई होती है, तो वह सीढ़ियों से ऊपर जाता है। और जिस घर में उनकी डिलीवरी होती है वहां एक आदमी शराब के नशे में धुत हुआ मिलता है।

वहीं इस ट्रेलर में कपिल शर्मा अपनी पत्नी और दो बच्चों के लिए उनसे ज्यादा डिलीवरी करने की बात भी कहते हुए नजर आ रहे हैं। डिलीवरी ब्वॉय के परिवार की मुश्किलें तब और ज्यादा बढ़ जाती है जब शहाना अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए काम करना शुरू करती है। ज्विगाटो (Zwigato) इस ट्रेलर में मजदूरों की समस्याओं को दिखाया गया है। अपनी फिल्म की ट्रेलर को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा, ‘टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में सफल वर्ल्ड प्रीमियर के बाद ज्विगाटो बुसान फिल्म फेस्टिवल में दिल जीतने की तैयारी में है। यहां देखिए फिल्म का इंटरनेशनल ट्रेलर।’ दरअसल आपको बता दें कि कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो की कहानी एक एक्स फ्लोर मैनेजर की है, जिसकी पैंडेमिक के दौरान नौकरी चली जाती है। तब अपने परिवार के गुजारे के लिए वह फूड डिलीवरी राइडर का काम करता है, जहां वह रेटिंग और इंसेंटिव से जूझता है।

यह भी पढ़ें :Khatron Ke Khiladi 12 को मिल गया विनर, इस एक्टर ने जीती ‘खतरों के खिलाड़ी’ की ट्रॉफी

ताज़ा ख़बरें