‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ जैसे टॉप सीरियल के माध्यम से घर-घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस दलजीत कौर पिछले कुछ दिनों से अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में है। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस की यह शादी टूटने की कगार पर आ गई है और इस पर अभी तक दलजीत ने कई तरह के खुलासा किए थे। अब पहली बार उनके पति निखिल पटेल ने टूटे रिश्ते पर अपनी चुप्पी तोड़ी और साथ ही बताया कि अब दलजीत कौर के साथ रहना मुश्किल है। तो चलिए डिटेल में जानते हैं आखिर निखिल पटेल ने क्या कहा?
एक साल के भीतर टूटी शादी
सबसे पहले हम आपको बता दे कि, पिछले साल ही निखिल पटेल और दलजीत कौर ने एक-दूसरे से शादी रचाई थी। शादी रचाने के बाद दलजीत अपने बेटे जेडन को लेकर अपने पति निखिल पटेल के साथ कन्या में शिफ्ट हो गई थी। कहा जा रहा था कि अब एक्ट्रेस एक्टिंग को छोड़कर अपने पति के साथ ही रहेगी लेकिन अचानक इन दोनों के बीच दरार आ गई और दलजीत वापस अपने बेटे के साथ भारत लौट आई। इसके बाद दलजीत को लेकर यह खुलासा हुआ कि दलजीत की दूसरी शादी भी असफल होने की कगार पर है। इसी बीच एक्ट्रेस ने एक के बाद एक कई पोस्ट साझा किए जिससे यह पता लगा कि, दलजीत की दूसरी शादी भी टूटने पर है।
क्या बोले निखिल पटेल?
अब पहली बार उनके पति निखिल पटेल ने इस रिश्ते पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि, “इस साल जनवरी में दलजीत ने अपने बेटे जेडन के साथ केन्या छोड़कर इंडिया वापस जाने का फैसला किया, जिसकी वजह से हम अलग हो गए। हम दोनों को एहसास हुआ कि हमारे परिवार की नींव उतनी मजबूत नहीं थी जितनी हमने उम्मीद की थी। दलजीत के लिए केन्या में रहना मुश्किल हो गया। दलजीत केन्या में अपनी लाइफ के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रही थी।”
आगे निखिल ने कहा कि, “इंडिया में अपने करियर और लाइफ को याद करने से दलजीत और हमारे परिवार के बीच और दूरी होती चली गई। हमारे दोनों के कल्चर को लेकर भी काफी चीजें मुश्किल हो रही थी। मेरी बेटियों की एक मां है जो उनके बीच के रिश्ते की परवाह किए बिना चली गई। दलजीत ने जिस दिन जाने का फैसला किया, उस दिन उसने मुझे और अपने बेटे के स्कूल में बताया कि वह अपना बचा हुआ सामान लेने के अलावा केन्या वापिस आने का प्लान नहीं बना रही हैं।”
बता दे इससे पहले दलजीत कौर की शादी मशहूर अभिनेता शालीन भनोट के साथ हुई थी। इसके बाद उनके घर बेटे जेडन का जन्म हुआ लेकिन बेटे के जन्म के बाद ही शालीन और दलजीत में अलगाव पैदा हो गया और यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। इसके बाद ही दलजीत ने निखिल से शादी रचाई थी लेकिन उनकी यह शादी भी टूट गई।
ये भी पढ़ें: Daljeet kaur ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च कर बताया Nikhil Patel के साथ शादी करने का अनुभव