जानें कब शुरू होगा Amitabh Bachchan का क्विज शो ‘Kaun Banega Crorepati 14’, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Kaun Banega Crorepati 14 : बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 का नया प्रोमो सामने आ चुका है। प्रोमो के मुताबिक इस बार कौन बनेगा करोड़पति 14 में दर्शकों को देखने को मिलेगा नया ट्विस्ट। जानिए कब से शुरू होगा शो, पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Kaun Banega Crorepati 14 : बॉलीवुड के शहंशाह यानी कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)अपने क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति से हमेशा दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ उनका जनरल नॉलेज भी बढ़ाते हैं। ऐसे में इस शो को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। बिग बी का शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 सुपरहिट साबित हुआ था। ऐसे में इस शो के 14वें सीजन का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। लेकिन अब फैंस का यह इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि कौन बनेगा करोड़पति 14 के प्रीमियर की तारीख आ गई है सामने।

दरअसल आपको बता दें कि सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पर बिग बी के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) को लेकर एक नया प्रोमो जारी किया गया है। इस प्रोमो ने फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। वैसे आपको बता दें कि इस बार इस शो में नया ट्विस्ट दर्शकों को देखने को मिलने वाला है। कौन बनेगा करोड़पति 14 से सामने आए इस प्रोमो में साफ देखा जा सकता है कि इस शो के होस्ट अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठे एक कंटेस्टेंट को एक करोड रुपए जीतने की बधाई देते हैं और उससे आगे सवाल पूछते हैं कि वह 7.5 करोड़ रुपए के लिए आगे खेलना पसंद करेंगे या फिर नहीं। ऐसे में सामने बैठा कंटेस्टेंट बिग बिग की इन बातों को सुनकर सोच में पड़ जाता है।

इसके बाद बिग बी इस बात का खुलासा करते हैं कि शो में एक नया ट्विस्ट जुड़ गया है। इस प्रोमो में बिग बी कहते हुए नजर आते हैं कि अगर कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) में आप एक करोड़ रुपए जीतने के बाद हार जाते हैं, आप 3.20 लाख रुपये नहीं बल्कि 75 लाख रुपए लेकर वापस घर जाएंगे। और यह बदलाव इस बार शो में इसीलिए किया गया है क्योंकि इस साल भारत की आजादी को 75 साल पूरा होने वाले हैं, और इसलिए इस बार ये ट्विस्ट शो में जोड़ा गया है। इस खबर को सुनकर फैंस यकीनन बेहद ज्यादा खुश हो गए हैं। वही खबरों की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14, 8 अगस्त 2022 से सोनी टीवी पर शुरू होने वाला है।

यह भी पढ़ें : Amarnath में बादल फटने से मचा हंगामा, Akshay Kumar और Raveena Tandon ने ट्वीट कर जताया अपना दुःख 

Latest Posts

ये भी पढ़ें