Kapil Sharma Pay Tribute To Raju Srivastav : टीवी के फेमस कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ अब अपने नए सीजन के साथ दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। इस शो के आने वाले एपिसोड में मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) को श्रद्धांजलि दिया जाएगा। वही इस एपिसोड में मशहूर कलाकार नजर आएंगे। बता दे कि राजू श्रीवास्तव की याद में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने यह स्पेशल एपिसोड रखा है। हाल ही में इस शो से एक प्रोमो सामने आया है जिसमें कपिल शर्मा, कॉमेडियन सुनील पाल और एहसान कुरैशी के साथ नजर आ रहे हैं। इसके अलावा इस शो में और भी दिग्गज कलाकार नजर आएंगे।
इस शो के प्रोमो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की पूरी टीम राजू श्रीवास्तव यानी कि गजोधर भैया को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेगी। इस शो के प्रोमो में कपिल शर्मा कहते हैं कि,’ राजू भाई का नाम आते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और सभी ऐसा ही चाहेंगे कि उनको हंसते हुए श्रद्धांजलि दी जाए।’ इसके बाद कई मशहूर कॉमेडियन शो में आकर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाते हैं और परफॉर्मेंस देते हैं। वही इस दौरान कॉमेडियन सुनील पाल और एहसान कुरेशी कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव से जुड़ी अपनी यादें शेयर करते हैं। इस प्रोमो को देखकर किसी की भी आंखें नम हो जाएगी।
58 साल की उम्र में राजू श्रीवास्तव ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। दिल का दौरा पड़ने की वजह से करीब वह 42 दिनों तक वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। राजू श्रीवास्तव इंडस्ट्री के बेहद ही टैलेंटेड कलाकार थे। अक्सर वह अपने कॉमेडी अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करते रहते थे। टीवी शोज के अलावा उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया था। ऐसे में उनकी करीबी आज भी उन्हें बहुत याद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Pavitra Punia ने चोरी छुपे Eijaz Khan संग की सगाई, इंगेजमेंट रिंग की तस्वीर किया शेयर