टीवी हो या फिर बॉलीवुड दोनों ही फिल्मी दुनिया में सितारे अपने काम के साथ-साथ अपने निजी जीवन के लिए भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। कभी इनकी प्रेम कहानी लाइमलाइट लुटती है तो कभी इनकी शादी और तलाक सुर्खियों का कारण बनता है। आज हम बात करेंगे एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने अपने पति को दूसरी एक्ट्रेस के साथ रंगे हाथ पकड़ा था और इन दोनों की शादी खतरे में आ गई थी। अंत में इस एक्ट्रेस ने अपने पति को छोड़ दिया। तो चलिए जानते हैं इस एक्ट्रेस के बारे में…
इस सेट पर परवान चढ़ा था इश्क
दरअसल, हम बात कर रहे हैं टीवी दुनिया की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल मशहूर अभिनेत्री जेनिफर विंगेट के बारे में। जेनिफर विंगेट ने अपने टीवी करियर में ऐसे से किरदार निभाए हैं कि जो आज भी लोगों के जहन में बसे हुए हैं। नेगेटिव हो या पॉजिटिव दोनों ही किरदारों में नेगेटिव जेनिफर विंगेट एकदम फिट बैठती है।
इसके अलावा भी कई वेब सीरीज और फिल्मों में भी काम कर चुकी है। जेनिफर ने मशहूर अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ टीवी शो ‘दिल मिल गए’ में काम किया था। इस शो से ही इन दोनों की मुलाकात हुई और यह मुलाकात इश्क में बदल गई। इसके बाद इन्होंने शादी रचा ली।
एक्ट्रेस ने जड़ दिया था थप्पड़
बता दे इस दौरान करण सिंह ग्रोवर शादीशुदा थे। उन्होंने एक टीवी एक्ट्रेस से शादी रचाई थी लेकिन जल्दी इन दोनों का रिश्ता टूट गया। इसके बाद जेनिफर और कारण एक दूसरे को डेट करने लगे और कुछ दिन के बाद शादी रचा ली। लेकिन कई रिपोर्ट में दावा किया गया कि जेनिफर से शादी रचाने के बाद भी करण सिंह दूसरी एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे।
इसी बीच जेनिफर ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया था और इसके बाद उनकी शादी केवल 1 साल के भीतर ही टूट गई थी यह भी कहा जाता है कि जेनिफर ने करण को सभी के सामने थप्पड़ जड़ दिया था। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है यह तो कोई नहीं जानता लेकिन जेनिफर करण से अलग हो गई थी। बता दे 39 साल की जेनिफर अभी भी सिंगल है और अक्सर अपनी खूबसूरती से लोगों पर कहा ढाती है।
ये भी पढ़ें: ना कोई शो ना कोई सीरीज, फिर भी लग्जरी लाइफ जीती है ये TV हसीनाएं, बिना काम किए कैसे कमाती है पैसे?