जेनिफर विंगेट टीवी दुनिया की सबसे पापुलर एक्ट्रेस है। जेनिफर ने नेगेटिव किरदार से भी दर्शकों के पीछे खास जगह बनाई है। जहां उनकी प्रोफेशनल लाइफ काफी लाइमलाइट में रही तो वही उनकी निजी जिंदगी भी किसी से छुपी नहीं है। जेनिफर का नाम उन दिनों काफी सुर्ख़ियों में रहा जब उनकी चंद दिनों में ही शादी टूट गई। आज 30 मई को जेनिफर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। तो चलिए जानते हैं एक्ट्रेस के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…
ऐश्वर्या आमिर संग किया काम
जेनिफर विंगेट एक एक्ट्रेसेज जिन्होंने छोटी सी उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर ली थी। जी हां.. जब वह 12 साल की थी तभी उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रख दिया था। जेनिफर को सबसे पहले सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने साल 2000 में मशहूर शो ‘शाकालाका बूम बूम’ से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद जेनिफर को ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘कुछ ना कहो’ में भी देखा गया। इस दौरान जेनिफर की उम्र 17 साल थी और वह ऐश्वर्या के साथ नजर आई थी।
इसके बाद जेनिफर ने ‘दिल मिल गए’, ‘सरस्वतीचंद्र’, ‘बेहद’, ‘बेपनाह’ जैसी टीवी शोज में काम किया और घर-घर में मशहूर हुई। इतना ही बल्कि जेनिफर ने ‘राजा की आएगी बारात’, ‘राजा को रानी से प्यार हो गया’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। जेनिफर को खास का नेगेटिव किरदार के लिए जाना जाता है। उन्होंने टीवी शो ‘बेपनाह’ में माया का किरदार निभाया था और इस किरदार से वह खूब सफल हुई।
जल्द ही टूट गई एक्ट्रेस की शादी
बात की जाए जेनिफर की निजी जिंदगी के बारे में तो उन्होंने अपने को एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी रचाई थी। इन दोनों ने एक साथ ‘दिल मिल गए’ में काम किया था लेकिन उनकी शादी 2 साल के भीतर ही टूट गई। करण से अलग होने के बाद जेनिफर अभी भी सिंगल है जबकि करण सिंह ग्रोवर ने मशहूर ऐक्ट्रेस बिपाशा बसु से शादी कर ली। बता दे जेनिफर न केवल टीवी और फिल्मों में नाम कमा चुकी है बल्कि वह ओटीटी की दुनिया में भी धमाका कर चुकी है। वर्तमान में जेनिफर टीवी की सबसे हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस है।
ये भी पढ़ें: फिल्मों में फ्लॉप लेकिन TV पर हिट ये बच्ची, इस टॉप शो ने बचाया करियर, क्या आप पहचान पाए?