spot_img
spot_img

जरूर देखें

Spotted: हेली शाह का मुंबई एयरपोर्ट पर दिखा गजब का खूबसूरत अंदाज, स्माइल से इंटरनेट का पारा हुआ हाई

Helly Shah Snapped At Mumbai Airport: इंडिया टेलीविजन अभिनेत्री हेली शाह (Helly Shah) शोएब निकाश शाह द्वारा निर्देशित अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म काया पलट में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म राहत काज़मी और शोएब निकाश शाह द्वारा सह-लिखित है।

हेली शाह (Helly Shah Interview) डेली सोप में एक जाना-पहचाना चेहरा रही हैं और लगभग एक दशक से इंडस्ट्री में हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फोल्लोविंग एन्जॉय करती हैं।

उन्हें आखिरी बार टीवी शो इश्क में मरजावां 2 में देखा गया था, जो पिछले साल ऑफ एयर हो गया। फिल्म का निर्माण हिना खान अभिनीत लाइन्स और लिहाफ के निर्माताओं द्वारा किया जा रहा है, जो ऑस्कर विजेता मार्क बास्केट द्वारा सह-निर्मित है।

वही अभी हाल ही में हेली को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वह जम्मू-कश्मीर से अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी करके मुंबई लौटी थीं।

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: निशा रावल ने शेयर की अपनी लॉकअप हाउस की जर्नी, सायिशा शिंदें से जताई नाराजगी

Latest Posts

ये भी पढ़ें