B’Day: झेली पैसों की तंगी, काम के लिए खाई दर-दर की ठोकरें, फिर ‘राम’ बनकर मशहूर हुए Gurmeet Choudhary!

इसी टीवी सीरियल के माध्यम से गुरमीत को अपनी पत्नी देबिना बनर्जी भी मिली। ‘सीता’ के किरदार में देबिना बनर्जी ही थी। यहीं से इन दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई।

एक्टिंग की दुनिया जितनी चमकती-दमकती दिखाई देती है उतनी ज्यादा मुश्किलों से भरी रहती है। टीवी हो या बॉलीवुड हर जगह कलाकार को संघर्ष का सामना करना पड़ता है, हालांकि जो कड़ी मेहनत करता है वह आगे निकलकर आ जाता है। इन्हीं में से एक मशहूर अभिनेता गुरमीत चौधरी जिन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते पर टीवी से लेकर बॉलीवुड की दुनिया में तहलका मचा दिया। वर्तमान में गुरमीत चौधरी एक बड़े अभिनेता है। लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्षों का सामना किया। आज 22 फरवरी को गुरमीत चौधरी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें…

6 की उम्र में आया था एक्टर बनने का ख्याल
बता दें, गुरमीत चौधरी जब 6 साल के थे तभी उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने का फैसला कर लिया था। एक इंटरव्यू में गुरमीत चौधरी ने बताया था कि जब उनके घर मेहमान आते थे तो वह अलग-अलग एक्ट करके दिखाते थे। इसके बाद से ही उन्होंने तय कर लिया था कि वह सिनेमा में काम करेंगे।

इसी बीच 16 साल की उम्र में गुरमीत चौधरी मुंबई पहुंचे जहां पर उन्होंने एक्टिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन लिया और अपने सफ़र की तलाश में निकल पड़े। लेकिन मुंबई में गुरमीत के पास ना तो रहने के लिए घर था और ना ही पेट भरने के लिए पैसे थे। ऐसे में उन्होंने स्कूल में झाड़ू लगाने वाले लोगों के साथ कई रातें गुजारी। इसके बाद गुरमीत को उनके दोस्त संदीप अपने घर ले गए जहां से वह अक्सर ऑडिशन देने जाने जाते थे।

काफी संघर्ष के बाद मिला काम
गुरमीत चौधरी ने करीब 4 साल तक ऑडिशन दिए। इसी बीच अचानक उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें टीवी सीरियल ‘रामायण’ में राम का किरदार मिल गया। बस फिर क्या था? गुरमीत ने ‘राम’ का किरदार ऐसा निभाया कि उन्हें घर घर में पहचान मिली। इसके बाद एक्टर को कई टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिला। बता दे इसी टीवी सीरियल के माध्यम से गुरमीत को अपनी पत्नी देबिना बनर्जी भी मिली।

दरअसल, ‘सीता’ के किरदार में देबिना बनर्जी ही थी। यहीं से इन दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई और साल 2011 में यह शादी के बंधन में बंध गए। कपल की तो बेटियां भी है जिनका नाम दिविषा और लियाना है।

बता दें, गुरमीत चौधरी ने ‘गीत-हुई सबसे प्यारी’, ‘पुनर्विवाह-जिंदगी मिलेगी दोबारा’ समेत कई टीवी शोज में काम किया। इसके अलावा वह ‘खामोशियां’, ‘पलटन’, ‘वजह तुम हो’ और ‘हेट स्टोरी-3’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Wedding Photos: हंसते-खिलखिलाते हुए लिए 7 फेरे, इंडस्ट्री में से सबसे अलग रही Rakul-Jackky की शादी!

ताज़ा ख़बरें