Gurmeet Choudary Spotted At T-Series: भूषण कुमार (Bhushan Kumar) की टी-सीरीज़ ने हमें हमेशा से दमदार कहानी के साथ शानदार ट्रैक दिए हैं, जो अक्सर हमारे दिलों को छू जाते हैं, और ऐसा ही कुछ अब उनके लेटेस्ट ट्रैक दिल पे ज़ख्म में महसूस होने वाला है, जिसे जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज से सजाया है। दिल पे ज़ख्म के म्यूजिक वीडियो में गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary), अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) और एक्ट्रेस कशिका कपूर (Kashika Kapoor) नज़र आएंगी।
इस गाने के बोल मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे गए है, जबकि म्यूजिक रोचक कोहली का है। इस म्यूजिक वीडियो को आशीष पांडा ने डायरेक्ट किया है। आप को बता दें कि इस गाने की शूटिंग शिमला की खूबसूरत वादियों में की गई है। यह गाना आज रिलीज़ किया गया है, जो #jubinjan सेलिब्रेशन का हिस्सा है। यह गाना निश्चित रूप से आपके दिलों को भी छू जानेवाला है।
ये भी पढ़ें: Shocking! नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने की शाहरुख खान की नकल, जल्द बनेंगे बादशाह